कुपोषित बच्चों को न्यूट्रीशन किट प्रदान की Provided nutrition kits to malnourished children
भारत सागर न्यूज/देवास। क्षिप्रा में "चलो निभाओ अपनी जिम्मेदारी”अभियान के अंतर्गत परियोजना देवास ग्रामीण के क्षिप्रा सेक्टर में अति गंभीर कुपोषित (SAM) बच्चों को स्पर्श स्तुति जन कल्याण संस्था के माध्यम से न्यूट्रीशन किट प्रदाय की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जून माह में विशेष वजन अभियान चलाया गया
जिसमें क्षिप्रा सेक्टर में कुल 13 बच्चे सेम श्रेणी में हैं।
इसे भी पढे - संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संविदा नीति लागू नही होने के कारण 22 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
जिनको स्पर्श स्तुति जनकल्याण संस्था के माध्यम से अतिरिक्त न्यूट्रिशन किट उपलब्ध कराई गई और आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग एवं पोषण उपलब्ध कराया जा रहा है। कोई भी अभियान जनसहयोग के बिना पूर्ण रूप से सफल नहीं हो सकता है। इसलिए समाज से कुपोषण दूर करने के लिए भी समाज को जागरुक एवं जन सहभागी बनाना अति आवश्यक है। क्षिप्रा सेक्टर से कार्यक्रम में रिटायर हुई टिगरिया गोगा की कार्यकर्ता श्रीमती कृष्णा पंचोली और नागोरा की सहायिका श्रीमती शारदा का भी विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी डॉ संदीप रुहल, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती सीमा चौहान, स्पर्श स्तुति जनकल्याण संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अंकिता पचौरिया, सचिव सचिन यादव, ग्राम पंचायत क्षिप्रा के सचिव छोटेलाल एरवाल,और सेक्टर के सभी कार्यकर्ता उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment