स्कूल में तलवार लहराकर लड़कियों से ....... पुलिस ने दबोचा बदमाशों को ! Police caught the miscreants who started waving swords at the girls in the school!

  • - सीहोर जिले के थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही
  • - शासकीय उच्चतर विद्यालय श्यामपुर परिसर में घुसकर तलवार लहरा रहा था
  • - आरोपी को पुलिस ने किया गिर­फ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल



राय सिंह मालवीय, सीहोर। सीहोर पुलिस ने विद्यालय में तलवार लहराकर अश्लील कमेंट करने और लड़कियों का पीछा करने वाले दो बदमाशो को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एस.डी.ओ.पी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा पी.एम.श्री शासकीय उच्चतर विद्यालय श्यामपुर परिसर में घुसकर तलवार लहराने वाले एवं छात्राओं पर अश्लील कमेंट करने व उनका पीछा करने वाले आरोपीगणों को त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया।


दरअसल इस मामले में शासकीयविद्यालय श्यामपुर की प्राचार्य द्वारा पुलिस को शिकायत की गई थी। जिसमें दो लड़के सोहेल व सौरभ शाला परिसर में बाईक पर सवार होकर हाथ में तलवार लेकर आये और तलवार लहराकर बच्चों के साथ गाली गलौच कर भय उत्पन्न किया गया था। इस दौरान दोनों बदमाशों ने लड़कियों का पीछा कर उन पर बुरी नीयत से कमेंट भी किया। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और उक्त मामला संज्ञान में आने पर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा आरोपीगणो के विरूद्ध त्वरित वैधानिक कार्यवाही कर धारा 125,296,75,78,3 (5) भारतीय न्याय संहिता (BNS), 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 25/07/24 को आरोपीगण सोहेल पिता सलीम उर्फ पप्पू अली व सौरभ शाक्य उर्फ जहा पिता स्व भगवान सिंह शाक्य से घटना में प्रयुक्त तलवारे एवं मोटरसाईकल जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया ।

इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा, SI रामबाबू राठौर, उपनिरीक्षक सुनीति सिंह, प्र. आरक्षक 474 प्रेमसिंह यादव, आरक्षक 456 राजेश जाटव, आरक्षक 707 भगवान सिंह यादव, आरक्षक 463 अमित नागर, आरक्षक 753 पवन राजपूत, सैनिक 290 रघुवीर सिंह, सैनिक 276 महिपाल सिंह, सैनिक 369 सीताराम वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !