जावर परिषद के पास पैसे नहीं तो हाट बाजार के व्यापारियों ने चंदा करके फैलवाई मुर्रम Jawar Parishad did not have money, so the traders of the market made donations and spread the murram.
भारत सागर न्यूज/सीहोर/जावर/रायसिंह मालवीय/ 7828750941। नगर परिषद जावर की लापरवाही की वजह से हाट बाजार व्यापारियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि परिषद द्वारा मोरम तो डलवा दी गई लेकिन कई दिनों से मोरम को फैलाया नहीं गया। नगर में गुरुवार को हाट बाजार लगता है। हर बार व्यापारी आते हैं और समस्या का समाधान हुए बगैर ही चले जाते हैं। फिर सभी व्यापारी ने मिलकर चंदा इकठ्ठा किया एवं जेसीबी से मोरम को फैलाया गया। जब यह सूचना पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद जावर शैलेश कुमार वैद्य को लगी तो वह मौके पर पहुंच कर व्यापारियों से मिले। तब व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने चंदा करके इस मोरम को जेसीबी द्वारा फैलाया है।
उक्त संबंध में पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार वैद्य ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी जावर हरीश सोनी से बात की तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उनको नहीं थी और यदि व्यापारियों को परेशानी हुई है एवं उन्होंने चंदा करके पैसा दिया है। इसका हमें बहुत खेद है, उन सभी को पैसा वापस करवाया जाएगा एवं जेसीबी वाले को परिषद द्वारा पैसा दिया जाएगा पूर्व नप अध्यक्ष वैद्य ने सीएमओ का धन्यवाद किया एवं कहा कि व्यापारी हमारे अतिथि हैं हमारे नगर में कोई व्यापारी व्यापार के लिए आया है तो हमारा फर्ज है कि हम उसे सुविधा दे। इस अवसर पर भारी संख्या में हाट बाजार व्यापारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment