साईनाथ मेमोरियल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया हरियाली दिवस, लगाए पौधे Greenery Day celebrated with enthusiasm in Sainath Memorial School, saplings planted
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर की अग्रणी शिक्षण संस्था साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में हरियाली, वृक्षारोपण,प्रकृति संरक्षण एवं एक पौधा मां के नाम के साथ-साथ ग्रीन डे मनाया गया। कार्यक्रम हेतु विद्यार्थियों को एक दिन पूर्व सीड बाल बनाने की कार्यशाला भी लगाई थी। विद्यार्थी हेतु ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी तूलिकाओं से कैनवास पर प्रकृति से प्रेम को विभिन्न रूपों में दर्शाया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वन विभाग के रेंजर राजेंद्र कुमार सोलंकी, डिप्टी रेंजर श्याम शर्मा उपस्थित थे। अतिथियों ने विद्यार्थियों के पोस्टर में दिए हुए मैसेज को बखूबी समझा और विद्यार्थियों के कार्य की सराहना की। तत्पश्चात एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत शाला प्रांगण में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को अपने जीवन में धरती, पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को प्राकृतिक पिरामिड के बारे में जानकारी दी एवं यह बताया कि प्रकृति में जितने अधिक कीट पतंग की आवश्यकता है, उतनी ही घास पैड एवं बाघ की भी है ,क्योंकि नेशनल टाइगर रिजर्व डे भी है।
बाघ संरक्षण पर भी जोर डाला गया विद्यार्थियों द्वारा शाला में कई प्रकार के पौधे जो विद्यार्थियों ने स्वयं लगाए थे संचालक एवं स्टाफ को भेंट किया। विद्यार्थी हरे वस्त्र धारण करके उपस्थित हुए एवं अपना प्रकृति प्रेम अपनी वेशभूषा से दर्शा रहे थे। उक्त कार्यक्रम में संचालक शकील कादरी, प्राचार्य मिश्कत शकील एवं स्टाफ उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment