संभाग आयुक्त गुप्ता ने खातेगांव अनुभाग में राजस्व महा अभियान में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की Division Commissioner Gupta reviewed the work being done in the Revenue Maha Abhiyan in Khategaon section.
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रदेश सहित जिले में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने के लिए 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान-2 चलाया जा रहा है।
राजस्व महाअभियान के तहत संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, उपायुक्त संजीव कुमार द्वारा अनुभाग खातेगांव अंतर्गत राजस्व न्यायालयों तहसीलदार न्यायालय खातेगांव, न्यायालय नायब तहसीलदार खातेगांव, न्यायालय नायब तहसीलदार हरणगांव, न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) का औचक निरीक्षण किया गया।
आयुक्त गुप्ता ने अनुभाग खातेगांव में चल रहे राजस्व अभियान 2.0 के प्रगतिशील कार्यों ईकेवायसी, एनपीसीआई, अनलिंक्ड खसरा एवं नक्शा, शुद्धिकरण पखवाड़े की कोर्ट वार समीक्षा की। आयुक्त गुप्ता द्वारा लोक सेवा ग्यारंटी केंद्र से प्राप्त समयावधि के कार्यों (नामांतरण, बंटवारा, आय जाति प्रमाण पत्र) का तय समय सीमा में निराकरण किये जाने एवं कोई भी प्रकरण समय सीमा से बाहर नही होने से तहसीलदार खातेगांव एवं नायब तहसीलदार खातेगांव एवं हरण गांव के कार्यों पर खुशी व्यक्त करते हुए विशेष सराहना की।
आयुक्त गुप्ता द्वारा राजस्व महाभियान को शत प्रतिशत सफल बनाये जाने हेतु समस्त हल्का पटवारियों को निर्देशित किया गया।साथ ही स्वामित्व योजना के कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। राजस्व महाभियान में शामिल ekyc करने में पंचायत ,सहकारिता विभाग के सहयोग से हर हल्के मैं कैंप लगाकर शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसे भी पढे - देवास-भोपाल रोड पर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने बस में की तोडफोड़
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे,एसडीएम खातेगांव श्रीमती प्रिया चन्द्रावत, तहसीलदार श्री अरविंद दिवाकर, नायब तहसीलदार श्री अखिलेश शर्मा, श्री कमल सोलंकी एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment