Dance Sports की Team नेशनल के लिए रवाना.....
भारत सागर न्यूज/देवास। क्रीड़ा भारती सैंडी अकादमी की डांस स्पोर्ट्स की टीम नेशनल के लिए रवाना हुई है। खेल प्रशिक्षक सुनील मालवीय व कुमकुम सोलंकी ने बताया की 27 से 28 जुलाई 2024 तक होने वाली राष्ट्रीय डांस स्पोर्ट्स की प्रतियोगिता जो कि नैनीताल उत्तराखंड में आयोजित होगी। जिसमे क्रीड़ा भारती सैंडी अकादमी की उन्नति सोलंकी, दर्शना मेहता, मेघा सेंधव व रोहित खांडे शामिल होंगे।
मप्र अध्यक्ष अबरार अहमद शेख, देवास जिलाध्यक्ष आनंद कोठारी, मप्र सचिव अश्विनी जाधव, जिला सचिव अश्विन आशापुरे, आचार्य सुरेश पवार, पवन यादव, पावन पाटिल, शैलेन्द्र चंद्रवंशी, सूरज वामनिया, राजवीर ठाकुर, रश्मि ठाकुर, देवराज सांगते, रैना कौशल, हर्षिता कौशल, प्रियंका ठाकुर, हरिप्रिया यादव आदि ने शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment