कलेक्‍टर गुप्‍ता ने निर्माणाधीन कलेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण Collector Gupta inspected the collector office under construction

  • निर्माण कार्य में गुणवत्‍ता का विशेष ध्‍यान रखें – कलेक्‍टर गुप्‍ता
  • कलेक्‍टर कार्यालय की बाउंड्री वॉल और गेट निर्माण का कार्य एक माह में पूर्ण कर लें
  • कलेक्‍टर परिसर में पुराने पेड़ों को सुरक्षित रखते हुए आवागमन का रास्‍ता बनाये







भारत सागर न्यूज़/देवास। कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने निर्माणाधीन कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में गुणवत्‍ता का विशेष ध्‍यान रखें। संबंधित अधिकारी समय-समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करें। कलेक्‍टर नहीं होना चाहिए, गुणत्‍त्‍वापूर्ण निर्माण कार्य किया जाये। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि नवीन कलेक्टर कार्यालय का स्‍ट्रक्‍चर एवं सिविल वर्क 31 मार्च 2025 तक पूर्ण हो जायेगा। निरीक्षण के दौरान डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक शर्मा सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि कलेक्‍टर कार्यालय की बाउंड्री वॉल और गेट निर्माण का कार्य एक माह में पूर्ण कर लें। 



                 कलेक्‍टर कार्यालय परिसर में मियावाकी पद्धिति से पौधारोपण भी करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि कलेक्‍टोरेट परिसर के पीछे पुराने पेडों को सुरक्षित रखते हुए, वहां से आवागमन का रास्‍ता बनाये। कलेक्‍टोरेट परिसर में बने मंदिर को संरक्षित करें। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर कार्यालय का ले-आउट प्‍लान देखा। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि कलेक्‍टर कार्यालय में थर्ड फ्लोर का प्‍लान भी करें। उन्‍होंने निरीक्षण के दौरान पार्किंग संबंधी निर्देश दिये।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में