Collector Gupta ने राज्य स्तरीय सीनियर रेटिंग Chase प्रतियोगिता का किया शुभारम्‍भ Collector Gupta launches state level Senior Rating Chase competition

  • प्रतियोगिता में सफल होने पर देश और अंर्तराष्‍ट्रीय स्‍तर पर खेलने का मिल सकता है मौका – कलेक्‍टर गुप्‍ता
  • प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 163 खिलाड़ी ले रहे है भाग








    
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला शतरंज संघ द्वारा सरदाना इंटरनेशनल स्कूल देवास में 26 से 28 जुलाई तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर रेटिंग चेस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। राज्य स्तरीय सीनियर रेटिंग चेस प्रतियोगिता शुभारम्‍भ कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता द्वारा किया गया। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिला स्‍तरीय शतरंज प्रतियोगिता का अवलोकन किया और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए कलेक्‍टर गुप्‍ता ने शतरंज भी खेला। सरदाना स्‍कूल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में अपने बीच कलेक्‍टर गुप्‍ता को पाकर खिलाड़ी बहुत खुश दिखे। शतरंज प्रतियोगिता के शुभारम्‍भ के दौरान सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।




                    कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि जीतना जरूरी नहीं है, खेल भावना से खेलना ज्‍यादा जरूरी है। शतरंज खेलन से एकाग्रता बढ़ती है, जिसका फायदा पढाई में भी मिलता है। प्रतियोगिता में सफल होने पर खिलाडियों को देश और अंर्तराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपना नाम रोशन करने का मौका मिल सकता है। देवास में शतरंज कि यह तीसरी प्रतियोगिता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से शतरंज खेल को बढावा मिल रहा है। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि राज्य स्तरीय सीनियर रेटिंग चेस प्रतियोगिता के विजेताओं को एसबीआई के सौजन्‍य से कुल 01 लाख रूपये के पुरूस्‍कार दिये जायेंगे। चेस प्रतियोगिता 28 जुलाई तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से प्रतिभागी भाग ले रहे है। शतरंज प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। कलेक्‍टर गुप्‍ता कक्षा 6टीं के छात्र मानवेन्‍द्र को अच्‍छा शतरंज खेलने पर बधाई दी।


               इस अवसर पर प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सक्सेना, शतरंज के इंटरनेशन मास्‍टर और मध्य प्रदेश चेस कमेटी के कन्वीनर अक्षत खम्‍परिया, जिला शतरंज संघ अध्‍यक्ष सुधीर पंडित, जिला शतरंज संघ उपाध्‍यक्ष चेतन राठौड, जिला शतरंज संघ के सचिव पवन यादव, सायकल एसोसिएशन के अध्‍यक्ष आशीष गुप्‍ता, एसबीआई रीजनल मैनेजर देवास/शाजापुर संदीप प्रकाश, शाखा प्रबंधक देवास सुश्री पूर्ति जैन, एसबीआई डिप्‍टी मैनेजर अनुकेश दुबे, स्‍कूल के संचालक ललित सरदाना, ऑर्बिटल्स सुनील पवार, ऑ‍र्बिटल्‍स सुश्री कंचना चौधरी, अनिल श्रीवास्तव सहित शतरंज के खिलाड़ी और उनके परिवारजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पंकज वर्मा ने किया। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग