तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के आदेश से इंदौर में किया वृक्षारोपण, बना विश्व रिकॉर्ड
भारत सागर न्यूज/इंदौर/ संजू सिसोदिया। देश के सबसे स्वच्छतम शहर व मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में रविवार 14 जुलाई को विश्व रिकॉर्ड बना, जिसमें तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के सानिध्य में उनके कई हजारों अनुयायियों ने मिलकर सरकार की वृक्षारोपण की मुहिम के तहत 11 लाख पौधे लगाने में अपना सहयोग दिया और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अभियान "एक पेड़ मां के नाम" के तहत इंदौर शहर में वृक्षारोपण किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हैं।
संत रामपाल महाराज एक समाज सुधारक के रूप में भी कार्य करते हैं लेकिन इसी के साथ-साथ अब एक पर्यावरण वादी के रूप में भी उनकी छवि उभर कर आई है। उनके शिष्यों ने अपने गुरु संत रामपाल के सानिध्य में वृक्षारोपण कर "गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड" में अपना नाम शामिल करवा लिया है।
रविवार सुबह 6 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम शाम 6 बजे तक लगातार चलता रहा, संत रामपाल जी महाराज जी के हजारों अनुयाई गौपुर चौराहे पर एकत्रित होकर जयकारों के साथ बसों में बैठकर रेवती रेंज पहुंचे और ताबड़तोड़ तरीके से पौधों का रोपण किया। अनुयायियों
द्वारा लगभग 10 किलोमीटर लंबी रैली भी निकाली गई जिनके हाथ में संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में आओ मिलकर पेड़ लगाए हरियाली के लिए नामक फ्लैक्स थे व सत साहेब के झंडे थे जो वहां मौजूद जनता को वृक्षारोपण की प्रेरणा स्पष्ट रूप से दे रहे थे।
Comments
Post a Comment