बोलबम, जय बाबरी एवं संगीतमय शिवमहापुराण कथा से गुंजेगा श्रीराम मंदिर

 


भारत सागर न्यूज/देवास। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर संगीतमय शिव महापुराण कथा के साथ बाबा महांकाल का जलाभिषेक करने हेतु उज्जैन जाने वाले कावड यात्रियों एवं बाबा रामदेव जी रामदेवरा (राजस्थान) को आने वाले पैदल यात्रियों की ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था श्रीराम मंदिर प्रांगण इटावा देवास पर रखी गई है। श्रीराम हनुमान सेवा संचालन समिती अध्यक्ष दिलीप जांगर ने बताया की संगीतमय शिवमहापुराण कथा आचार्य आशीष अग्निहोत्री के श्रीमुख से 31 जुलाई से 6 अगस्त तक प्रतिदिन दापेहर 1.30 से प्रारम्भ होगी।



      वहीं तीर्थयात्रा, कावड यात्रा एवं रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था की गई। श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं प्रति श्रावण सोमवार को मंदिर में स्थापित रामेश्वर महादेव का महाअभिषेक, महाआरती जैसे धार्मिक कार्यक्रम होंगे। शहर के समस्त श्रद्धालुजनों से समिति के भेरूसिंह ठाकुर, संतोषसिंह चावडा, राधेश्याम कारपेन्टर, आशा बांगर, कैलाश मामा गेहलोत, राधेश्याम वर्मा, गुलाब राव कोलणकर, मुकुल बांगर, गजेन्द्र ठाकुर, आकाश बडोला, जितेन्द्र प्रजापति, हेमंत चक्रवती, धीरजसिंह ठाकुर, सुमेरसिंह तोमर ने आगृह करते हुए होने धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक सख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग