देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र सांसद को फ़ोन पर मिली जान से मारने की धमकी, एसपी से की शिकायत, मामला दर्ज
भारत सागर न्यूज/देवास। हिन्दूवादी नेता के रुप में उभर रहे देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी को आज फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। बताया जा रहा किसी कानपुर यूपी के नंबर से सांसद महेंद्र सोलंकी को कॉल आया था। हालांकि मामले को लेकर सांसद ने एसपी संपत उपाध्याय को शिकायत की है जिसमे मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढे - घरेलू उपयोग के गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग, भंडारण एवं परिवहन पर खाद्य विभाग ने देवास में की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय ने मामले की जांच करने की बात कही है। बता दे सांसद महेंद्र सोलंकी दोबारा देवास-शाजापुर के सांसद बने है। जो अपने सनातनी व हिन्दू वादी छवि को लेकर प्रचलित है। वे जज की नौकरी छोड़ भाजपा से दूसरी बार सांसद का चुनाव लड़कर जीते है। फिलहाल पुलिस मामले में तेजी से जुट गई है। अभी कुछ समय पूर्व ही सांसद के मकान में चोरी भी हो चुकी है, हालांकि चोरी के आरोपी कुछ समय में ही पकड़ लिए गए है।
Comments
Post a Comment