झूठे तुगलकी फरमान से ग्रामीण हुए परेशान, समय पर बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन के ट्रांसफार्म को किया सुपरवाइजर ने बंद
- शिवसेना ने की सुपरवाइजर को हटाया जाए की मांग व विद्युत ट्रांसफार्मर तत्काल चालू कराए जाए
- जिनके बिजली के बिल जमा है उनकी लाइट कटना गंभीर अपराध लाइट नहीं होने से बच्चे बुजुर्ग और मरीज परेशान
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर की नगरीय सीमा क्षेत्र से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र अचलूखेड़ी के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ हो रहे अन्याय को लेकर शिवसेना जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा ने सिंगावदा ग्रिड के सुपर वाइजर आरसी जमोदिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की इनके द्वारा विद्युत मंडल के नाम पर आम जनता को परेशान किए जाने का कार्य किया जा रहा है। आज ग्राम अचलुखेडी के विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अचलुखेड़ी के निवासी संतोष केलवा, नितिन सोलंकी ने सुपरवाइजर को एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें बताया कि इनके बिजली के बिल जमा होने के बाद भी विद्युत विभाग के तानाशाह विद्युत आधिकारी, कर्मचारी ने इनके बिजली के कनेक्शन को काट दिये है।
इनके ऊपर दबाव बनाया गया कि दूसरों ग्रामीणों के बकाया बिजली के बिल जमा कराओगे तभी गांव की डीपी की लाईट चालू होगी। जबकि ऐसी विद्युत विभाग की कोई गाइडलाइन नहीं है। जबकि ग्रिड सुपरवाइजर आर सी जमोदिया ने उपभोक्ताओं को झूठे आदेश का हवाला देते हुए यह कहा कि ऊपर से सरकार का आदेश है की भले ही डीपी से विद्युत सप्लाई बंद कर दो, कैसे भी हो वसूली की जाए।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता ने कन्नौद विकासखंड के ग्राम बमनीखुर्द और बहिरावद में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याए सुनी
स्थानीय ग्रामीण उपभोक्ताओं को कार्यालय में तीन से चार घंटे तक परेशान किया और लाइट का कनेक्शन नहीं जोड़ने और अन्य लोगो के बकाया बिलों को जमा करने के लिए उपभोक्ताओं पर दबाव बनाकर रवाना कर दिया। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने सरकार के इस तुगलकी की आदेश की जानकारी शिवसेना संगठन को दी। जिस पर शिवसेना जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा ने सम्बंधित अधिकारियो की विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को विधि विपरीत कार्य करते हुए गरीब ग्रामीण उपभोक्ताओं को परेशान करने की जानकारी दी तथा सरकार को बदनाम करने के लिए झुठे आदेश की बात करने वाले ग्रिड सुपरवाइजर को त्वरित एक्शन लेकर तत्काल हटाने और ग्राम अचलूखेड़ी की पुनः विद्युत सप्लाई चालू करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment