मीटर चालू बत्ती गुल, विद्युत कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ की जा रही खुली लूट, कलेक्टर से की शिकायत
भारत सागर न्यूज/देवास। मप्र विद्युत वितरण कम्पनी उपभोक्ताओं से खुली लूट करने को अमादा है। सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी के चलते उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है। उपभोक्ताओं से बिजली बिल तो पुरा लिया जाता है, लेकिन बिजली नहीं दी जा रहीं है। प्रतिदिन मेंटेनेंस के नाम पर 4 घंटे बिजली काटी जा रही है। इससे आम जन में आक्रोश देखने को मिल रहा है। कई जगह तो स्थिति ऐसी है कि मीटर चालू है पर बत्ती गुल है। प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली काटी जा रही है।
विद्युत व्यवस्था बदहाल है, प्रतिदिन बिजली काटी जा रही है। साथ ही हल्की बारीश होने पर भी सप्लाय बंद कर दी जाती है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि शिकायत के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। 4 घंटे तक रोजाना मेन्टेनेन्स के नाम पर पुरी गर्मी बिजली कटौती जा रही थी और अब वर्तमान में भी बिजली काटी जा रही है। श्री पटेल ने कलेक्टर से मांग की है कि विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित करे कि विद्युत सप्लाय व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कठोर कदम उठाए।
Comments
Post a Comment