सरपंच पति पर रोड निर्माण की एवज में रुपए की मांग का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत

 

भारत सागर न्यूज/देवास। सरपंच पति पर रोड निर्माण की राशि मांगने का आरोप लगाते हुए ग्राम नागुखेडी निवासी राहुल पिता गोपीचन्द्र हरिया ने कलेक्टर को आवेदन सौंपकर शिकायत की। शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत नागुखेडी में वर्तमान सरपंच यशोदा दिवानिया के पति जसवंत दिवानिया द्वारा गांव में विष्णु झिनीवाल के निवास स्थान से सीताराम के निवास स्थान तक रोड निर्माण करवाया गया है। जबकि, मेरे निवास स्थान के सामने सरपंच पति द्वारा रोड निर्माण नहीं करवाया गया है। जिस पर मेरे द्वारा मेरे निवास के सामने रोड निर्माण कार्य करने का कहने पर सरपंच पति द्वारा रोड निर्माण के एवज में रुपयों की माँग की जा रही है। शिकायकर्ता ने आरोप लगाया कि सरपंच पति कहता है कि रोड निर्माण के रूपये लूँगा वरना रोड निर्माण नहीं होने दूंगा।


             ग्राम नागूखेडी में पूर्ण रूप से रोड निर्माण हो चुका था तथा वर्तमान में उक्त रोड बस मरम्मत ही करना था। जिसके बावजुद सरपंच ने पूर्ण रोड निर्माण की राशि शासन से प्राप्त कर ली गई है जबकि, उक्त रोड निर्माण की लागत 1,00,000/- रूपये है। आरोप है कि सरपंच पति ने रोड निर्माण हेतु 2,61,000/- रूपये शासन से प्राप्त किये है। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से मांग की है कि उक्त मामले की जाँच करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाकर मेरे निवास स्थान के सामने रोड निर्माण करवाए जाने के आदेश दिए जाए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग