मल्हार धुनी संस्थान पर पधारे परम पूज्य संत रावतपुरा सरकार
भारत सागर न्यूज/देवास। मल्हार धुनी संस्थान पर परम पूज्य संत रावतपुरा सरकार का आगमन हुआ। श्री सद्गुरु योगेंद्र श्रीशीलनाथ धुनी संस्थान मल्हार प्रबंधक दिलीप शर्मा ने बताया कि मल्हार धुनी पर परम पूज्य निय संत श्री रावतपुरा सरकार पधारे। जहां उन्होंने सतगुरू देव श्री शीलनाथ महाराज की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया। ट्रस्ट के ट्रस्टी भगवान सिंह चावड़ा ने उन्हें पूज्य गुरूदेव के इतिहास के बारे में जानकारी दी। पश्चात संत रावतपुरा सरकार को दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर देवास विधायक गायत्रीराजे पवार, महाराज विक्रम सिंह पवार, दुर्गेश अग्रवाल, रवि जैन, ट्रस्टी महेंद्र सिंह पडियार, अर्जुन चौधरी, परमानंद द्विवेदी, संतोष जैन, जय श्री मौर्य, सहित भक्तजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment