नागरिक आपसी सद्भाव व शांति बनाये रखते हुए आगामी त्यौहारों को मिलजुलकर मनायें - कलेक्टर गुप्‍ता

  • कलेक्टर गुप्‍ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित
  • जिले के नागरिक आपसी सद्भाव व शांति बनाये रखते हुए आगामी त्यौहारों को मिलजुलकर मनायें - कलेक्टर गुप्‍ता
  • त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था व शांति बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किये जायेंगे – एसपी उपाध्‍याय
  • कलेक्‍टर गुप्‍ता ने आगामी त्यौहारों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाए सुनिश्चित करने के अधिकारियों को दिये निर्देश






भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में जुलाई एवं अगस्‍त माह में आने वाले त्योहारों पर कानून एवं व्‍यवस्‍थाओं एवं विचार विमर्श के लिए कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्‍याय, अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एएसपी जय‍वीर सिंह भदौरीया, भैरूलाल अटारिया, मनोज राजानी, शहर काजी नोमान अहमद अशरफी, श्री गुरूचरणसिंह सलूजा, शौकत हुसैन, अनिल सिकरवार सहित शांति समिति के अन्‍य सदस्यगण उपस्थित थे। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि जिले में सभी नागरिक आपसी सदभाव व शांति बनाये रखते हुए त्यौहारों को मिलजुलकर मनायें और देवास के परस्पर सदभाव की परंपरा को आगे भी बनायें रखें। उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी आयोजन हुए हैं। जिले के नागरिकों के सहयोग से ही जिला प्रशासन निर्विघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में सफल रहा है। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने आगामी त्यौहारों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराया। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि मौहर्रम के जुलूस में वालेंटियर ड्रेस में बेच लगा कर रहे। त्‍यौहारों में जुलूस में किसी भी प्रकार के हथियार लेकर नहीं चलेंगे।



                                                 कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि जूलूस में दो से ज्‍यादा स्‍पीकर लगाने की अनुमति नहीं होगी। दो से ज्‍यादा स्‍पीकर लगाने पर कार्यवाही की जायेगी। मौहर्रम का विसर्जन कालूखेडा तालाब में होगा। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने नगर निगम को निर्देश दिये कि कालूखेडा तालाब पर क्रेन की व्‍यवस्‍था करें। विसर्जन स्‍थल परटेबल लगाकर कतार में एक के बाद एक विसर्जन करने, विसर्जन स्‍थल पर नाव, तैराकों, पुलिस और होमगार्ड की व्‍यवस्‍था करने के और मौहर्रम के जुलूस के दिन जुलूस मार्ग पर बडे वाहन को प्रतिबंधित करने संबंधी निर्देश दिये।


                                       कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि शांति समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा जो सुझाव दिये गये हैं, उनको नोट किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा सुझावों पर विचार कर सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन त्यौहारों पर अपनी ओर से तो व्यवस्था करेगा ही, हम सब समिति के सदस्य भी पर्वों के दौरान बाहर आकर प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सहयोग करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने नगर निगम को साफ सफाई की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, सड़को पर गड्ढे भरने, प्रकाश व पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिये। विद्युत वितरण कंपनी को पर्वों व त्यौहारों पर निरंतर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने और बरसात के मौसम को देखते हुए लटकते हुए बिजली के तारो को ठीक करने के लिए कहा गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को चिकित्सकों एवं स्टॉफ व एम्बुलेंस की ड्यूटी आदि लगाने के निर्देश दिये गये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि आगामी त्‍यौहारों यातायात का सुचारू रूप संचालन करें। पुलिस अधीक्षक श्री उपाध्‍याय ने कहा कि पर्वों के दौरान कानून व्यवस्था व शांति बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किये जायेंगे। पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी। जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस को सहयोग करे। हम सभी को जिम्मेदारी पूर्वक त्योहार मनाना है। उन्‍होंने कहा कि सभी नागरिक भाईचारे की भावना से त्यौहार मनायें। देवास जिला शांति प्रिय जिला है और पुलिस प्रशासन को नागरिकों का हर समय सहयोग मिलता रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !