खेल गुरु के रूप में सागर सिंह का चयन, गुजरात मे पुलिस कर्मियों को देंगे प्रशिक्षण
भारत सागर न्यूज/देवास। ओलंपिक 2036 के लिए देशभर में तैयारियां शुरू हो गई हैं और खासकर गुजरात का प्रशासन इसमें काफी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। फिट इंडिया और खेलो इंडिया को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए ऐनबल फेडरेशन ने खेलशाला मिशन शुरू किया है। जो एक माइक्रो फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर है और भविष्य के ओलंपियन तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा।
देश में 5000 स्पोर्ट्स स्कूल बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए ट्रेनर तैयार करने के लिए सागर सिंह राजपूत (खेरिया जागीर) को स्पोट्र्स गुरु के रूप में चुना गया है, जो गुजरात के विभिन्न जिलों से 29 जुलाई से 10 अगस्त तक पुलिस के कैडेटों को प्रशिक्षण देंगे। इस तरह पुलिस और आम नागरिक मिलकर मिशन 2036 को सफल बनाने और भारत को एक खेल शक्ति बनाने के लिए काम करेंगे। इस बीच ऐनबाल के प्रशिक्षित पुलिसकर्मी भी अंतर बटालियन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
Comments
Post a Comment