मक्सी पुलिस को चोरी हुयी मोटर सायकल बरामद करने में मिली बडी सफलता

  • मोटर सायकल चोरी करने वाले अज्ञात आरोपीयों का मक्सी पुलिस द्वारा पर्दाफाश कर उनके के कब्जे से दो मोटर सायकल कीमती 105000/- रूपये की की गई जप्त



भारत सागर न्यूज/शाजापुर।  पुलिस अधीक्षक महोदय, शाजापुर यशपालसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय टी.एस. बघेल व अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) गोपाल सिंह चैहान के निर्देशन में चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी मक्सी निरी. भीमसिंह पटेल के नेतृत्व में थाने पर एक टीम गठीत की गई। दिनांक 06.07.2024 को थाना मक्सी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा मक्सी मे पाटीदार हार्डवेयर दुकान के सामने एबी रोड़ मक्सी से अज्ञात आरोपी द्वारा बजाज डिस्कवर 125 सीसी मोटर सायकल क्र.MP42 MA4302 चोरी की वारदात की थी, जिस पर से थाना मक्सी पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप क्र 285/24 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। चोरी की वारदात्त को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु मुखवीर लगाये गये तथा पुराने बदमाशो से लगातार पूछताछ की गई। आज दिनांक 07.07.2024 को मुखवीर द्वारा बताया कि कल मक्सी से बजाज मोटर सायकल चोरी करने वाले दो व्यक्ति बजाज डिस्कवर मोटर सायकल डावर फेक्ट्री के सामने मक्सी मे खड़े है। मुखंवीर सूचना पर रवाना होकर डावर फेक्ट्री मक्सी पहुंचा जहां दो व्यक्ति एक बजाज मोटर सायकल 125 सीसी की जिसका रजिस्ट्रेशन क्र. MP42 MA4302 है लेकर जाते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा। उन लोगों से नाम पता पुछते एक ने अपना नाम 1. अर्जुन पिता पप्पु मालवीय उम्र 20 साल नि.सिंचाई कालोनी मक्सी व दुसरे ने अपना नाम 2. बसंत पिता पप्पु मालवीय उम्र 21 साल नि.सिंचाई कालोनी मक्सी के रहने वाला बताया। 



                           जिनके कब्जे से कस्बा मक्सी मे पाटीदार हार्डवेयर दुकान के सामने एबी रोड़ मक्सी से चुराई गई बजाज डिस्कवर 125 सीसी मोटर सायकल क्र.MP42 MA4302 जप्त की गई। उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहां उनसे पुछताछ करते उनके द्वारा पूर्व मे झोंकर से चोरी की गई मोटर सायकल क्रमांक MP42 ZC 0117 भी चोरी करना स्वीकार किये जिनकी निशादेही से उक्त मोटर सायकल MP42 ZC 0117 उक्त आरोपियों के घर से जप्त की गई। उक्त आरोपियों से कुल दो मोटर सायकल किमती 1,05,000/- रूपये का मश्रुका जप्त किया गया। दोनों आरोपीगण आदतन अपराधी है इनके द्वारा पूर्व मे भी थाना क्षेत्र मे चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध मे पुछताछ जारी है।
उक्त कार्यवाही में निरी. भीमसिंह पटेल, कार्य. उप निरी आजाद सिंह  चोधरी कार्य. उप निरी सूरजभान  सिंह डिल्लन सउनि कार्य. उप निरी  अभिषेक दीक्षित, कार्य. सउनि रणकेन्द्रसिंह सउनि प्रदीपसिंह तोमर, कार्य. सउनि संजय सवनेर, कार्य. सउनि संतोष रघुवंशी, कार्य.प्र.आर. 167 निलेश जामलिया, कार्य.प्र.आर.656 राहुल पटेल, आरक्षक 62 अरूण सितपरा, आरक्षक 154 दीपक यादव, आरक्षक 262 जगदीशचंद्र, आरक्षक 570 राहुल जाट, आरक्षक 220 कुमेर यादव की सराहनीय भुमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !