गोबर से बने उत्पादों की प्रदर्शनी देखने पहुंचे लोग, प्रशिक्षण का हुआ समापन, प्रमाण पत्र किए वितरित
भारत सागर न्यूज/देवास। सिडबी द्वारा वित्तपोषित एवं संस्था दशमेश सोशल एंड एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा क्रियान्वित प्रशिक्षण के समापन के उपलक्ष्य में सभी प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र वितरीत कर एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख सन्मीत सिंह खनूजा ने बताया की जो प्रशिक्षित महिलाएं स्वयं का व्यवसाय करना चाहती है, उन्हें उद्यमिता के लिए अवसर प्रदान हुआ। प्रदर्शनी मे नगर के कई आमजन आए और गोबर से बने उत्पादों को देखा। साथ ही गोबर से बने उत्पाद का उपयोग करने हेतु जागरूक हुए।
वहीं महिलाओं द्वारा की गई कलाकारी की सराहना की। प्रशिक्षित महिलाओं को प्रदर्शनी के दौरान प्रमाण पत्र वितरीत किए गए। संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रबंधक सिडबी रमाकांत पटेल, पुष्पेंद्र तिवारी, मैनेजर बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुकेश पाटीदार, ओमप्रकाश पाराशर, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से संभाग समनवयक शिव प्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक सचिन मिर्गे, ब्लॉक समन्वयक नीलम सोनी, नगर निगम से विशाल जगताप, अनिल जैन, रितू सावनेर थे। प्रदर्शनी में विशेष सहयोग अमित जोशी, मयंक पाठक,, अरुण भाटिया का रहा। आभार दीपक विश्वकर्मा ने माना।
Comments
Post a Comment