घरेलू उपयोग के गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग, भंडारण एवं परिवहन पर खाद्य विभाग ने देवास में की कार्यवाही
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में घरेलू उपयोग के गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग, भंडारण एवं परिवहन की खाद्य और राजस्व विभाग द्वारा नियमित रूप से जांच की जा रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा चार प्रतिष्ठानों से घरेलू गैस सिलेन्डरों का व्यावसायिक दुरूपयोग किये जाने पर कार्यवाही कर 7 घरेलू उपयोग के गैस सिलेन्डर जप्त किये गये। जिसमें न्यू संगम रेस्टोरेंट कैलादेवी रोड देवास से 3, श्री सांई फैमेली रेस्टोरेंट उज्जैन बायपास रोड देवास से 2, भैरूनाथ नाश्ता पाईंट कैलादेवी रोड देवास से 1 और रचना नाश्ता पाईंट एण्ड स्वीट्स मेंढ़की रोड देवास से 1 घरेलू उपयोग गैस सिलेन्डर जप्त किया गया।
इसे भी पढे - देवास के औद्योगिक कर्मचारियों के लिये आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का कलेक्टर गुप्ता ने किया शुभारम्भ
जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि इस सभी प्रतिष्ठानों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत कर संबंधितों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाहीकी जा रही है।
Comments
Post a Comment