बैंक से पैसे निकालने के बाद मां को लावारिस छोड़कर चले गया कलयुगी बेटा !



भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक वृध्द महिला को उसका ही बेटा लावारिस छोड़कर चला गया। महिला के पास एक आधार कार्ड मिला है जिस पर सुमन नाम लिखा हुआ है और उस पर खंडवा का पता भी लिखा हुआ है। आसपास के लोगों के अनुसार वृध्द महिला पिछले 2 दिनों से बैंक ऑफ इंडिया के बाहर ही लावारिस हालत में पड़ी हुई थी। लोगों के अनुसार वृध्द महिला के परिवारजन महिला के खाते से पैसा निकालने के बाद उसे बैंक के बाहर ही छोड़ कर चले गये थे। 


                    हालांकि जानकारी अनुसार वृध्द महिला को उनका बेटा वहां बैंके के बाहर छोडकर चले गया था जिसके बाद वृध्द महिला की तबियत खराब होने के कारण आसपास के लोगों ने वृध्द महिला की जानकारी वृध्दाश्रम को दी । जहां वृध्दाश्रम से दिनेश चौधरी ने मौके पर पहुंचकर वृध्द महिला को जिला चिकित्सालय में ईलाज के लिये भर्ती किया है। फिलहाल वृध्द महिला और उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। संभवतः तब तक महिला को जिला चिकित्सालय में ईलाज के बाद देवास में वृध्दाश्रम बसेरा में ले जाया जायेगा। 





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में