खेत पर जाते समय रास्ते में रोककर पिता-पुत्र ने गाली-गलोच कर मारपीट की

- पीडित ने जनसुनवाई में कलेक्टर व एसपी कार्यालय में आवेदन देकर की कार्यवाही की मांग



भारत सागर न्यूज/देवास। खेत पर जाते समय बीच रास्ते में रोककर पिता-पुत्र द्वारा गाली गलोच कर मारपीट किए जाने की संबंधि शिकायत उदयनगर तहसील के ग्राम भिकुपुरा निवासी ज्ञानचंद पिता हीरालाल काग ने मंगलवार को जनसुनवाई एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय आवेदन देकर की। शिकायतकर्ता ज्ञानचंद ने बताया कि खेत का रास्ता भीमा पिता मोहन काग एवं संतोष पिता भीमा काग के मकान के सामने से मेन रोड से होकर जाता है। इन दोनोंं का मकान भी मेन सेड़ से बना हुआ है। प्रतिदिन खेत पर आना-जाना उस रास्ते से लगा रहता है। दिनांक 13/07/2024 को अपने खेत पर जा ही रहा था, तभी भीमा काग ने मुझे रोककर शराब के नशे में बेवजह से गाली गलोच की। जिसके बाद संतोष का जो कि भीमा का पुत्र है उसने भी बिना सोचे समझे गालिया देते हुए लाठी और पाईप से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। 



         मौके से जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर निकला और उदयनगर थाने रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा। जहां आरोपी भीमा और उसके पुत्र संतोष ने अपने राजनीति का बल दिखवाते हुए थाने में फोन करके मुझ पर ही झूठा प्रकरण दर्ज करा दिया। पीडित ने बताया कि मैं एक गरीब किसान होकर खेती करके परिवार का पालन पोषण करत हूँ। झूठे प्रकरण में मुझे चार दिन तक जेल में रहना पडा। दोनो पिता-पुत्र आए दिन हमसे विवाद करके झगडा करते है और जान से मारने तक की धमकी देते है। जिसे मेरा और मेरे परिवार का जीना दुश्वार हो गया है। इसी बीच यदि मुझे व मेरे परिवार के साथ कुछ भी अप्रिय घटना होती है तो इसके जिम्मेदार भीमा और संतोष होंगे। पीडित ज्ञानचंद ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जाँच कर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग