गुरु चरण रज लगा माथे से हम तो धन्य-धन्य हुए....




भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। जैन साधुओ की तपस्चर्या और उनके प्रवचन हमारे जीवन मे आमूलचूल परिवर्तन कर देते हैं । आज पधारे जैन मुनियों के नाम में ही उपदेश विद्यमान है  जीवन मे निष्पक्षता , निस्पृह भाव , निष्काम क्रिया कलाप तथा निष्कम्प हो कर चेतना जागृत रखने का संदेश देते जैन मुनियो की चरण रज माथे से लगा कर हम सभी खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं । जैन मुनियो का ग्राम किलेरामा में चरण प्रक्षालन करते हुए पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने यह भावना व्यक्त की । 


                     युग शिरोमणि आचार्य विद्या सागर महाराज के शिष्य मुनिगण का आज नगर में प्रवेश हुआ । मुनि श्री निष्पक्ष सागर जी, मुनि निष्कम्प सागर मुनि निस्पृह सागर जी मुनि निष्काम सागरजी तथा क्षुल्लक जी की जैन जैनेतर समाज ने भव्य अगवानी की।  पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने नगर के प्रवेश द्वार ग्राम किलेरामा में परिवार और मित्रों सहित मुनि संघ का पाद प्रक्षालन तथा आरती कर उन्हें श्री फल भेंट किया। 

 

                          भोपाल नाके पर जैन समाज तथा अन्य समाज के लोगों ने साधु संघ के प्रवेश पर गाजे बाजो के साथ उनकी अगवानी की ।  दिगम्बर जैन समाज के पदाधिकारियों और व्रती श्रावको ने सभी साधुओं की परिक्रमा की । बाद में विशाल चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ किला स्थित दिव्योदय जैन मंदिर पहुंचा। मार्ग  मे  अनेक जैन श्रावकों ने मुनि संघ की आरती और चरण प्रक्षालन का लाभ लिया। 


आचार्य श्री विद्या सागरजी महाराज की परंपरा के सभी मुनि जैन समाज के आग्रह पर नगर में चातुर्मास के लिए पधारे हैं । शीघ्र ही भव्य आयोजन में मुनि संघ के वर्षायोग हेतु किला मन्दिर में कलश स्थापना होगी । ग्राम किलेरामा में अगवानी के वक्त दिगम्बर जैन समाज के पूर्वाध्यक्ष यतेंद्र श्रीमोढ , पूर्व सरपंच मधुसूदन परमार , मुनि सेवा समिति के सुनील प्रगति , वरिष्ठ समाज सेवी सुमत स्वास्तिक , जीवन सिंह, लक्ष्मी नारायण परमार, संजय जैन किला ने भी मुनि श्री की चरण वन्दना की ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग