घरेलू उपयोग के गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग, भंडारण एवं परिवहन पर खाद्य विभाग ने की कार्यवाही





भारत सागर न्यूज/देवास जिले में घरेलू उपयोग के गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग, भंडारण एवं परिवहन की खाद्य और राजस्व विभाग द्वारा नियमित रूप से जांच की जा रही है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी देवास एवं सोनकच्छ के संयुक्त जांच दल द्वारा प्रोविडेंस पब्लिक स्कूल के पीछे ग्राम बरोठा स्थित राजेश गुप्ता के मकान एवं दुकान परिसर में 14.2 के.जी. क्षमता के 7 घरेलू गैस सिलेण्डर, शेखर प्रजापति निवासी बालगढ़ रोड देवास स्थित मकान परिसर से 14.2 के.जी. क्षमता के 10 नग घरेलू गैस सिलेण्डर तथा अनुभाग सोनकच्छ में वाहन टाटा मैजिक से बगैर दस्तावेज के अवैध परिवहन एवं वितरण पाये जाने पर गजराज मालवीय निवासी ग्राम कजलास तहसील जावर जिला सीहोर से 64 घरेलू गैस सिलेण्डर एवं टाटा मैजिक वाहन जप्त किया गया।



जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि इस सभी के विरूद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस के प्रावधानों का उल्लंघन किये जाने के कारण प्रकरण पंजीबद्ध कर कलेक्टर न्यायालय देवास में प्रस्तुत किये गये है।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग