बिना सूचना के खड़ी फसल की जमीन का कर दिया सीमांकन, न्यायालय में चल रहा है प्रकरण




भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के बरोठा थाना अंतर्गत ग्राम मेरखेडी में कृषि भूमि हल्का नंबर 72 सर्वे नं. 474 रकबा नं.0.99 हेक्टेयर पर सोयाबीन की फसल खड़ी हुई है। जमीन मालिक को सूचना दिए बिना शासकीय अधिकारी व पुलिस द्वारा शुक्रवार को सीमांकन कर लिया गया। सुल्पाखेडा निवासी चतर बाई पति सेवसिंह ने बताया कि हमारी चार बीघा जमीन ग्राम मेरखेडी में स्थित है। जिस पर वर्तमान में सोयाबीन की फसल खडी हुई। मुझे व मेरे परिवार के लोगों को बिना सूचना दिए हुए देवास ग्रामीण की नायब तहसीलदार एवं पुलिस कर्मचारियों ने जमीन का सीमांकन कर लिया। जबकि हमारी जमीन का विवाद जिला न्यायालय देवास में विचाराधीन है। हमारी जमीन का मामला जिला कलेक्टर के संज्ञान में भी है। खेत की जमीन पर एक छोटा सा मकान भी बना हुआ है। जिसे लाल कलर से पोत दिया गया और मकान के अंदर रखे भूसे को जला दिया गया।


                          वहीं जमीन के आसपास छोटे-छोटे खम्भे भी लगा दिए गए। पीडित ने आरोप लगाया कि हमारी जमीन का विवाद मनोज गुप्ता से चल रहा है। वह हमारी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है। जिला प्रशासन एवं बरोठा पुलिस द्वारा हमारी सुनवाई नही की जा रही है। हम थाने पर शिकायत के लिए जाते है तो पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही करने की बजाय हमें ही झूठा ठहरा देती है और हमें शासकीय कार्य में बाधा डालने के प्रकरण में फसाने हेतु धमकाते है। चतर बाई ने कलेक्टर से मांग की है कि न्यायालय से जब तक हमारी जमीन के प्रकरण निराकरण नही हो जाता तब तक सीमांकन नही होना चाहिए। उसके बाद भी यदि कोई प्रशासन का अधिकारी सीमाकंन करने आता है तो उस पर कार्यवाही की जाए।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग