अयोध्या धाम तीर्थ महायात्रा के लिए सोनकच्छ विधानसभा से यात्री रवाना

  • विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने भगवा झंडी दिखाकर किया बसों को रवाना 
  • सप्त पवित्र नदियों का स्नान व अष्ठ धाम दर्शन के लिए 11 बसों से हजारों यात्री रवाना, भजनों का भी हुआ आयोजन







भारत सागर न्यूज/देवास। सोनकच्छ संस्था समरस द्वारा श्री रामलला धाम अयोध्या व सप्त पवित्र नदियों का स्नान सहित अष्ठ धाम दर्शन कराने के लिए कृषि उपज मंडी प्रांगण में एक आयोजन किया गया। संस्था संरक्षक व विधायक राजेश सोनकर द्वारा यह यात्रा विधानसभावासियों को करवाई जा रही है। यात्रा शुरु होने से पूर्व मंडी में भजनों का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें देवास के भजन गायक प्रीतम ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर महिला पुरुष जमकर थिरक रहे थे। यात्रा शुरु होने से पहले विधायक ने सभी सफल यात्रा की शुभकामना देते हुए पुष्पवर्षा की। बुजुर्गों ने विधायक को आशीर्वाद दिया। विधायक ने बसों को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया। 



सप्त नदी में स्नान, आठ धामों के दर्शन- संस्था द्वारा यात्रा कराने के लिए 11 बसें की है। जिसमें हजारों यात्री सावर होंगे। इस आयोजन में सप्त नदी मां नर्मदा, मंदाकिनी, सरयू, गंगा, यमुना, सरस्वती व शिप्रा नदी में स्नान करेंगे। साथ ही अष्ठ धाम के दर्शन करवाएं जाएंगे। जिसमें कुबरेश्वर धाम, मां मैहर मंदिर, चित्रकूट धाम, भेड़ाघाट धाम, प्रयागराज, काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या व उज्जैन शामिल है। इन धामों के सोनकच्छ विधानसभावासी दर्शन लाभ लेंगे।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग