फूलों की लड़ी से सजी पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले बाबा भंवरनाथ जी महाराज
- भगवान इंद्रदेव ने करी बाबा भंवरनाथ की अगवानी कर किया अभिषेक
- गोल्डन क्लब के द्वारा निकाली गई बाबा भवरनाथ की भव्य सवारी
भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव। सावन मास के अंतर्गत भगवान श्री भंवरनाथ जी महाराज नगर में दर्शन देने दूसरे सोमवार को आकर्षक श्रृंगार से सुसज्जित होकर पालकी मे सवार नगरवासियो का हाल जानने निकले बाबा भवरनाथ जी महाराज की पालकी को गुलाब व मोगरे के फूलों से सजाया गया जिसे गोल्डन क्लब के युवाओं द्वारा पालकी को उठाया गया था। बाबा भवरनाथ जी महाराज की सवारी के आगे आगे लोगो ने पुष्प वर्षा कर के नगर की रोडो को फुलो से पाट दिया नगर में विभिन्न जगह सवारी का स्वागतकर पूजा अर्चना की गई।
भगवान इंद्रदेव ने भी बाबा भंवरनाथ की अगवानी कर अभिषेक किया लोगों की भक्ति की शक्ति को बारिश भी नहीं रोक सकी जोरदार बारिश होने के बावजूद भी लोग सवारी का आनंद लेते रहे ! सावन मास के दूसरे सोमवार को गोल्डन क्लब के तत्वाधान में विशाल भव्य शाही सवारी निकाली गई ! जो सवारी भंवरनाथ जी मंदिर प्रांगण से शाम 5:00 बजे से प्रारंभ हुई जो टंकी चौराहा, माली मोहल्ला से होते हुए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर होते हुए एमजी रोड, छोटा हनुमान चौक, टंकी चौराहा होते हुए वापस बाबा भंवरनाथ जी मंदिर प्रांगण पहुंची यहां पर बाबा की आरती पूजन कर प्रसादी का वितरण किया गया।
Comments
Post a Comment