कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कालूखेडी तालाब का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

  • ताजिये विसर्जन के लिए कालूखेडी तालाब में अलग से एक तालाब बनाया गया
  • मोहर्रम पर्व पर कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्‍डाधिरियों की ड्यूटी भी लगाई









भारत सागर न्यूज/देवास। मोहर्रम पर्व पर कालूखेडी तालाब में ताजिये विसर्जन किये जायेंगे। ताजिये विसर्जन के लिए कालूखेडी तालाब के पास अलग से एक तालाब बनाया गया है। इस संबंध में कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने कालूखेडी तालाब का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि इस बात का विशेष ध्‍यान रखे की अलग से बनाये गये तालाब का पानी कालूखेडी तालाब में नहीं मिले। कालूखेडी तालाब पर पर्याप्‍त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये, जिससे व्‍यवस्‍था सूचारू रूप से बनी रहे। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, निगम कार्यपालन यंत्री इंदु प्रभा भारती, निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी उपस्थित थे। 

   

                            मोहर्रम पर्व पर देवास में विभिन्‍न स्‍थानों से निकलने वाले जुलूस के दौरान कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने के लिए कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कार्यपालिक दण्‍डाधिरियों की ड्यूटी लगाकर संपूर्ण कानून व्‍यवस्‍था के लिए एसडीएम देवास बिहारी सिंह को प्रभारी बनाया है। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में अनुविभागीय दण्‍डाधिकारियों को माहर्रम पर्व पर कानून एवं व्‍यवस्‍था बनाये रखने के लिए समूचित व्‍यवस्‍थाएं करने के निर्देश दिये है। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग