सोनकच्छ ब्लाक के ग्राम घटियाकला में जल जीवन मिशन से प्रत्‍येक घर नल से मिल रहा है जल




     
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के सोनकच्छ ब्लाक के ग्राम घटियाकला में जल जीवन मिशन से प्रत्‍येक घर नल से जल मिल रहा है। ग्राम की कुल जनसंख्या 1362 है जिसमें 373 परिवार निवास करते हैं। गांव में नल जल योजना से 75 हजार लीटर की श्रमता वाली टंकी का निर्माण हुआ एवं 4500 मीटर जल वितरण नेटवर्क का निर्माण किया गया। पाईप लाईन के माध्यम से ग्रामवासीयों को प्रत्येक घर में पानी मिल रहा है। वर्तमान में जल जीवन मिशन के आने के बाद ग्राम पंचायत में सभी परिवारों को नियमित, निर्धारित प्रेशर एवं शुव पेयजल निरंतर मिल रहा है। नल जल योजना के पूर्व ग्राम में पानी की बहुत समस्‍या थी। घटियाकला क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़ा गांव है, फिर भी गाव में पेयजल की बहुत समस्या बनी रहती थी। ग्राम के अधिकांश परिवारों को पेयजल की व्यवस्था के लिये संघर्षो का सामना करना पड़ता था। ग्रीष्मकाल में तो यह समस्या और बढ़ जाती थी। ग्रामीणजन को खेत में बने कुओं एवं ट्युबवेल से पानी लाना पड़ता था।


      पंप ऑपरेटर शेरू धाकड़ ने बताया कि ग्राम में पानी की बहुत समस्या थी। लोगों को पानी के लिये दूसरो पर आश्रित रहना पड़ता था। ग्रामीणजन व्यक्तिगत टयुबवेलों से पानी व्यवस्था करना पड़ती थी जब से ग्राम में जल जीवन मिशन आया है, सभी परिवारों को पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल मिल रहा है। योजना के उचित संचालन के लिए ग्राम पेयजल समिति का निर्माण भी किया गया है एवं भविष्य में योजना के संचालन की जिम्मेदारी ग्राम की महिला स्‍व सहायता समूह को देने की प्रकिया भी चल रही हैं नल जल योजना के आने से हम सभी ग्रामवासी खुश है।

     ग्राम पेयजल समिति की सदस्य श्रीमती मनीषा एवं भावना ने बताया कि गांव में नल जल योजना आने के पहले गांव में पानी की बहुत समस्या थी। हमें व्यक्तिगत नलकुप एवं हेडपंप पर आश्रित रहना पड़ता था, इस कार्य में हम महिलाओं को ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता था, क्योंकि ग्राम में पानी भरने का कार्य महिलाएं ही करती है, कई बार बारिश के समय में पानी पीने योग्य नही होता था। जिससे बीमारीयों का खतरा हमेशा बना रहता था। नल जल योजना के संचालन एवं गांव में प्रत्‍येक घर नल से जल पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से धन्‍यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग