स्टार शटलर तेजस बारोड़ राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन (ऑफिशियल) प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मे

 


भारत सागर न्यूज/देवास। माधवराव सिंधिया मेमोरियल मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन (ऑफिशियल) प्रतियोगिता इंदौर के आई.बी.सी. बैडमिंटन एकेडमी में 19 से 23 जुलाई 2024 तक आयोजित हुई। जिसमें देवास शहर के होनहार शटलर तेजस बरोड़ ने 19 वर्ष आयु वर्ग बालक डबल्स में अपनी योग्यता का प्रमाण देते हुए क्वार्टर फाइनल मैच में अपने पार्टनर उज्जैन के वैभव जाडिया के साथ मिलकर इंदौर के अमय रतनेरे व प्रतीक शिवहरे को 21-12, 21-15 पराजित कर सेमीफाइनल में अंतिम चार जोडियो मे प्रवेश करने का गौरव हासिल किया। 19 वर्ष आयु वर्ग सिंगल्स में तेजस बरोड़ ने प्रीकॉटर में यश दवे को 21-18, 12-21, 21-11 पराजित कर अंतिम आठ में जगह बनाई। तेजस देवास के विकास नगर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम के इंडोर हाल में प्रतिदिन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मुख्य खेल अधिकारी हेमंत सुवीर व स्टाफ पप्पी मस्कोले, जावेद पठान, एडवोकेट संजय शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच दिलीप महाजन व देवास डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अमरजीत खनूजा से मार्गदर्शन व राष्ट्रीय खेल संस्थान द्वारा प्रमाणित एन.आई.एस.कोच रॉबिन राजपाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।




         तेजस ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पालक प्रकाश बरोड़ व ममता बरोड़ शुभचिंतक अशोक लखमानी, राकेश शर्मा, अजय राणा, संतोष दबाडे, दिलीप बरोड़, गिरीश मनवानी, संजय पवार, इकबाल कुरैशी, जितेंद्र वर्मा, अजीत शास्त्री, अजय शास्त्री, अभिनंदन जैन, लीना लौंडे सीनियर खिलाड़ी युवराज वर्मा, भूमिका वर्मा, हिमांशु कारपेंटर, यासिर कुरैशी, सौम्या लौंडे को दिया है। तेजस की इस उपलब्धि पर सभी शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए अगले मैचो के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग