थाना जावर पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को दस्तायाब कर परिजनो को किया सुपुर्द

  • बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार


भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 78287 50941। पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी द्वारा अपहरण के प्रकरण में अपहृत की दस्तयाबी एवं आरोपी को पकडने हेतु निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर श्री रामनारायण मालवीय के नेतृत्व में थाना जावर के अप क्र 243/24 धारा 137(2) बीएनएस में अपहर्ता की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है। 


कार्यवाही:- दिनांक 11.07.24 को फरियादी निवासी ग्राम डोडी ने रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग पुत्री दिनांक 09.07.24 को रात्री में घर पर सोई थी। सुबह करीबन 5.00 बजे उठ कर देखा तो वह घर पर नही थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना जावर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 243/24 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया। जाकर मुखबरी लगाकर नाबालिग लडकी को आरोपी विकास के पास से ग्राम गोलपुरा जिला धार से दस्तयाब कर अपहर्ता की माँ को सुपुर्द किया गया है। प्रकऱण में अपहर्ता के कथन के आधार पर प्रकऱण में धारा 87,64(2)(एम) बीएनएस 5/6 पास्को एक्ट का इजाफा किया गया है तथा आरोपी विकास पिता फुलसिंह मालवीय जाति बलाई उम्र 19 साल निवासी फुडरा थाना जावर जिला सीहोर को गिरफ्तार किया गया । 

सराहनीय कार्यवाही:- उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर.एन. मालवीय, उनि राजु मखोड प्रआर 621 अर्जुन वर्मा आरक्षक 464 विकास का सराहनीय योगदान रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग