करंट के तारों में फंसा युवक, दो युवकों ने जान जोखिम में डालकर निकाला, वीडियो वायरल




भारत सागर न्यूज/देवास/सोनकच्छ। सोनकच्छ में गत दिवस एक युवक सत्यम पिता अशोक निवासी सोनकच्छ रेशम केन्द्र की बार्ब्ड फेंसिंग में लीकेज करंट के कारण चपेट में आ गया था, उसी दौरान मौके पर पहुंचे फरहान पठान और केतन राठौर ने समझदारी और सूझबूझ के साथ अदम्य साहस का परिचय देते हुए और अपने आप को बचाते हुए सत्यम को फेंसिंग से दूर कर उनके मूल्यवान जीवन को बचाया। इस दौरान बनाया गया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है । 


               गौरतलब है कि इस संबंध में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर ने भी युवकों को शाबाशी प्रेषित की थी। इसी मामले में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने दोनों युवकों को कलेक्टर आफिस देवास मे, फूल माला, शाल, श्री फल से स्वागत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। फिलहाल घायल युवक खतरे से बाहर है। बता दें करंट बारिश के दौरान लीकेज के कारण फैल गया था इसी दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में