होमगार्ड/एसडीईआरएफ की टीम ने रामघाट पर डूब रही युवती को जीवित बचाया

  • क्षिप्रा का जलस्तर बढ़ने पर 40 श्रद्धालुओं एवं वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया


भारत सागर न्यूज/उज्जैन। संभाग में लगातार हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर दो दिवस से लगातार बढ़ रहा है। बुधवार सुबह 9 बजे के करीब शिप्रा नदी के रामघाट पर पुलिस चौकी के सामने स्नान कर रही छतरपुर निवासी युवती संगीता पति कृष्ण कुमार सेन एकाएक गहरे पानी में डूबने लगी। युवती को डूबता देख घाट पर तैनात एसडीईआरएफ जवान महेश सोलंकी द्वारा तत्काल नदी में उतरकर डूब रही युवती को जीवित बचाया गया।

जिला सेनानी संतोष कुमार जाट ने बताया कि रामघाट पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड के 30 जवानों को शिफ्टवार घाट पर तैनात किया गया है। एक दिवस पूर्व भी देवास डेम से शिप्रा में पानी छोड़े जाने पर रामघाट पर एकाएक जलस्तर बढ़ा, जिससे सिद्धाश्रम एवं नृसिंह घाट पर स्नान कर रहे लगभग 40 श्रद्धालुओं का जीवन जोखिम में आ गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए एसडीईआरएफ की क्यूआरटी एवं रामघाट पर तैनात जवानों ने तत्काल घाट खाली कराकर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजा एवं स्नान को पूर्णतः प्रतिबंधित कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की। रामघाट के दूसरे किनारे दानीगेट रपट पर खड़े चारपहिया एवं दोपहिया वाहन भी पानी में डूबने लगे, जिन्हें रामघाट डीआरसी ने रस्सों की मदद से डूब प्रभावित क्षेत्र से निकालकर ऊंचाई वाले स्थान पर भेजा।


जिला सेनानी संतोष कुमार जाट द्वारा बताया गया कि जवानों के द्वारा लगातार किये जा रहे साहसिक कार्यों हेतु होमगार्ड/एसडीईआरएफ के डायरेक्टर जनरल द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।


होमगार्ड लाइन परिसर में किया गया पौधारोपण

मध्य प्रदेश शासन के निर्देशनुसार पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रदेश में चलाये जा रहे ‘एक पेड माँ के नाम’ अभियान के तहत विगत दिनों नागझिरी देवास रोड स्थित होमगार्ड कार्यालय में संभागीय सेनानी रोहिताश पाठक एवं जिला सेनानी संतोष कुमार जाट की उपस्थिति में होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ टीम के द्वारा 50 फलदार एवं छायादार पौधों को कार्यालय परिसर में रोपित किया गया।

इस अवसर पर संभागीय सेनानी रोहिताश पाठक ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रकृति संरक्षण हेतु किया गया यह एक महत्वपूर्ण कार्य है एवं स्टाफ के समस्त जवानों को संकल्प दिलाया की रोपित किये गये पौधों की आगामी दो वर्ष के लिये देख-रेख करेंगे। कार्यक्रम में जिले के समस्त प्लाटून कमाण्डर्स, कार्यालयीन स्टाफ एवं होमगार्ड व एसडीईआरएफ के जवान उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग