हाईवे पर खडे़ ट्रक में जा घुसा ट्रक, भीषण हादसे में तीन की मौत
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में भोपाल रोड पर बीएनपी थाना अंतर्गत खटांबा गांव के समीप दो ट्रकों के भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना देर रात्रि की बताई जा रही है। हादसे की तस्वीरों से हादसे की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस के अनुसार एक ट्रक रोड किनारे खड़ा था तथा दूसरा ट्रक गति और मौसम के कारण अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जाकर घुस गया जिसके बाद भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
हादसे की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शवों को जिला अस्पताल पंहुचाया। शवों की शिनाख्त राकेश, जितेन्द्र और धनसिंह के रुप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद उन्हें पीएम कर शव सुपुर्द कर दिया जायेगा। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment