हिंदू बच्चियों से हो रही अभद्रता व अवैध अतिक्रमण के विरोध में स्कूल प्रबंधन व प्रशासन को अवगत कराया

- बच्चियों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही छेडख़ानी अभद्रता से पुलिस प्रशासन को कराया



भारत सागर न्यूज/देवास। उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे कान्वेंट स्कूल के मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में अवैध गैरेजो द्वारा विवाद की स्थिति निर्मित करने की नीयत से अपने वाहनों को रोड पर रख कर मार्ग को और सकरा कर दिया। जिससे अधिकतर समय जाम लगा रहता है। जिसके कारण बच्चों व स्कूल वाहनों को निकालना दुर्लभ हो गया है। साथ ही उन गेरेजो पर कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा मौके का फायदा उठाकर स्कूल की बच्चियों को अभद्र इशारे, सीटी बजाना जैसी घटनाएं निरंतर घटित की जा रही है। इनका आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण बच्चियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। बच्चियों में आसामाजिक तत्वों का भारी खोफ उत्पन्न हो गया है। सोमवार को एक गैरेज पर कार्य करने वाले विशेष वर्ग के युवक द्वारा एक छात्रा के साथ छेडख़ानी की नीयत से सीटी बजाई।



                  जिसका विरोध छात्राओं द्वारा किया गया। जिसके बाद झुमझटकी व विवाद की स्थिति बनी। घटना की जानकारी बजरंग दल को मिली जिसके विरोध में सभी कार्यकर्ता कान्वेंट स्कूल प्रबंधन से उक्त घटनाओं की शिकायत की व व्यवस्था सुधार का आग्रह किया वह तुरंत एडिशनल एसपी साहब को भी घटनास्थल पर बुलाकर उक्त घटना की जानकारी दी व आग्रह किया कि ब्रिज के नीचे का समस्त अवैध अतिक्रमण तुरंत हटाया जाए व छेड़छाड़ करने वाले पर तुरंत कार्रवाई की जाए बच्चों के अभिभावकों ने भी संगठन के साथ उक्त घटना के विरोध में कंधे से कंधा मिलाकर विरोध किया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा बच्चियों की सुरक्षा की दृष्टि से अवैध अतिक्रमण हटाना व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 


              यदि उक्त कार्रवाई नहीं कि गई तो जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी कान्वेंट स्कूल प्रबंधन व प्रशासन की होगी। विरोध प्रदर्शन में बजरंग दल विभाग सहसंयोजक नारायण शर्मा, जिला मंत्री संदीप चौबे जिला उपाध्यक्ष विजय पांचाल जिला सहसंयोजक अभिषेक माली, नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुलश्रेष्ठ, गोरक्षा प्रमुख रमेश कौशल, मनीष चौहान, दीपक लोधी, राममूर्ति पटेल, सनी मीणा, मुरारी लाल लोधी, अनिकेत यादव, अभिषेक सिंघन, नाना निगम, श्रीकांत खरे, सनी शर्मा, लोकेश सांखला, बंटी मकवाना, नरेंद्र कुशवाह के साथ बड़ी संख्या में बजरंग दल के कारकर्ताओ के साथ ही बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद मंत्री गोपाल यादव ने दी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग