बाइक चोरी कर फिरौती वसूलने वाली गैंग का सतवास पुलिस ने किया पर्दाफाश 5 आरोपी गिरफ्त में
भारत सागर न्यूज/देवास। सतवास तहसील में चार माह पूर्व वार्ड क्रमांक 4 से 3 मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। चोरी की मोटरसाइकिल वापस लौटने लिए एक मध्यस्थ व्यक्ति के द्वारा फिरौती की मांग की गई थी। उक्त प्रकरण में देवास जिले के पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल हुई।
इसे भी पढे - सोनकच्छ विधायक के अथक प्रयासों से सोनकच्छ विधानसभा में 10 उपस्वास्थ्य केन्द्र की मिली सौगात
जिसमें मध्यस्थ व्यक्ति पर शिकंजा कसते हुए अन्य पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मध्यस्थ व्यक्ति द्वारा तीनों मोटरसाइकिल को लौटाने पर 1 लाख फिरौती के रूप में मांगे गए थे।
Comments
Post a Comment