पेंशनरों ने धारा 49 हटाने, 50 प्रति. भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

 


भारत सागर न्यूज/देवास। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश आव्हान पर कलेक्टर कार्यालय में दो घंटे प्रदर्शन करते हुए 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसो. सचिव श्याम कुमार शाह ने बताया कि हमारी बहुत लंबे समय से मांगे चली आ रही है। केंद्र सरकार द्वारा 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता है, जबकि हमें 46 प्रतिशत ही दिया जा रहा है। हमारी नौ मांगें हैं, जिन्हें सरकार पूरा करे। हमारी मांग है कि मध्यप्रदेश सरकार महंगाई भत्ते में राहत नहीं दे रही है और न ही धारा 49 को विलोपित कर रही है। इसके चलते प्रदेशभर के 5 लाख से अधिक पेंशनरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पेंशन पा रहे पूर्व शासकीय कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से मांग करने के बाद भी अब तक इसमें उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। जिसको लेकर पेंशनरों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। पेंशनरों ने कहा कि 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनर्स को भी एक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाना चाहिए।



जिलाध्यक्ष अरविंद पाण्डे एवं कार्यकारी अध्यक्ष गंगासिंह सोलंकी ने बताया कि हम लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। मध्यप्रदेश राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने पर धारा 49 लगाई गई थी, जो केवल पेंशनर्स के लिए है। जिसमें कर्मचारियों को तो नियमित महंगाई भत्ता दिया जाता है, लेकिन छत्तीसगढ राज्य से सहमति मिलने के बाद ही हमें 6 महीने या 12 महीने बाद दिया जाता है। हमें आयुष्मान योजना से भी अब तक नहीं जोड़ा गया है। वर्तमान में शासन द्वारा 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद 20 प्रतिशत की दर वेतन भत्तों में वृद्धि की जाती है, परंतु माननीय उच्च न्यायालय निर्णय के अनुसार पेंशनर्स की 79 वर्ष आयु पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत का लाभ दिया जाए। छठवें एवं सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान किया जाए। आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों के समान नियुक्ति दिनांक से नियमित वेतन दिया जाए। समस्त शिक्षकों के अवकाश के नगरीकरण कर भुगतान किया जाए आदि अन्य मांगे शामिल है। ज्ञापन के दौरान ओपी तिवारी, बाबूलाल मालवीय, एससी जैन, श्रीमती पूर्णिमा सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रश्मि पाण्डेकर, श्रीमती उषा साख, भागवंती मोदी आदि उपस्थित थे।  

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग