शासकीय आवासों से पर 25 वर्षों से अधिक पुराना अतिक्रमण हटाया गया
भारत सागर न्यूज/देवास/बागली/ पुंजापुरा। ग्राम पंचायत पुंजापुरा में विगत कई दिनों से शासकीय आवास पर पुराने कर्मचारियों का कब्जा जमा हुआ था। समय-समय पर नागरिकों द्वारा इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ 30 जुलाई 2024 को उदय नगर तहसीलदार गौरव निरंकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 6 से अधिक आवास मौके से खाली कारण साथ में उनके द्वारा किया गया आसपास का अतिक्रमण भी मुक्त कराया।
इसे भी पढे - शहर के शासकीय विद्यालयों की हालत खस्त, छतों से गिर रहा पानी, निर्माण कार्य वर्षो से अधूरा
गौरतलब है कि वन विभाग चौकी के आसपास भी बड़ी मात्रा में अतिक्रमण है कुछ लोगों ने ऊपर पहाड़ी तक अतिक्रमण करके मकान बना लिए हैं यह सभी जमीन मुक्त होना चाहिए पहले भी इस प्रकार की आवाज उठी थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई।
Comments
Post a Comment