संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संविदा नीति लागू नही होने के कारण 22 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
भारत सागर न्यूज/देवास। राज्य सरकार ने संविदा नीति 2023 मध्य प्रदेश केबिनेट से स्वीकृत कर सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी है, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया है। संविदा स्वास्थ्यकर्मी संविदा नीति को तत्काल लागू कराने की मांग को लेकर 22 जुलाई से सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। यह निति तत्काल लागू होनी थी लेकिन मामला एक साल से ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।
एनएचएम संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश है संघ के जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर एवं जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति अहिरे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संविदा कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण प्रदेशभर के 32 हजार स्वास्थ्यकर्मी एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। जिले के लगभग 800 संविदा स्वास्थ्यकर्मी है, जिनके काम नहीं करने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होगी। श्री राजेश गुर्जर ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संविदा नीति जारी कर एनपीएस, 5 लाख रुपए का आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा, ग्रेज्यूटी, अनुकंपा नियुक्ति, प्रतिवर्ष सीपीआर दर के अनुरूप इंक्रीमेंट, शासकीय कर्मचारियों के समान समस्त अवकाश, शासकीय भर्तियों में संविदाकर्मियों को 50 प्रतिशत का आरक्षण देने की मांग की नीति शासन स्तर से जारी की जा चुकी किन्तु आज दिनांक तक एनएचएम संविदा कर्मचारियों पर लागू नही की जा रही है यह मांग है।
संविदा कर्मचारियों के लिए नीति लागू करने के लिए आदेश जारी नहीं हो रहे है, लेकिन स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा विभाग के नियमित पदों के विरुद्ध सेवाएं दे रहे संविदाकर्मियों के आदेश पिछले साल ही इसी दिनांक को जारी कर दिए गए है। ग्रेड पे सुधार को लेकर 36 से अधिक केडर अपनी अपील प्रस्तुत कर चुके है, लेकिन एक साल हो गया, अपील का निराकरण नहीं किया गया है। 22 जुलाई को प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहकर राज्य कार्यालय एनएचएम पर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। शुक्रवार को इसकी सूचना के लिए सीएमएचओ सर को ज्ञापन भी दिया गया।
Comments
Post a Comment