सेवानिवृत्ति उपरान्त 22 शासकीय सेवकों मिले पेंशन और पीपीओ आदेश 22 government servants received pension and PPO orders after retirement

  • कलेक्टर द्वारा लगातार समीक्षा के परिणाम स्वरूप 22 सेवानिवृत सेवकों मिले पीपीओ और पेंशन स्वीकृति आदेश
  • लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्टर के प्रयासों की सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों ने की सराहना




भारत सागर न्यूज/सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सेवानिवृत्ति के उपरान्त तुरन्त पेंशन मिल सके इसके लिए विगत कई महिनों से लंबित पेंशन प्रकरणों की हर सप्ताह नियमित विस्तार से समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर सिंह द्वारा की जा रही इस समीक्षा का नतीजा यह हुआ कि अनेक ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो सेवा निवृत्ति के बाद अपने स्वत्वों के भुगतान और पेंशन के लिए महीनों से प्रतीक्षा कर रहे थे, उनके प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो सका है। ऐसे ही विभिन्न विभागों के 22 अधिकारियों-कर्मचारियों को कलेक्टर सिंह ने साल-श्रीफल भेंट कर सम्मान कर पीपीओ और पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किए। इन सभी सेवानिवृत सेवकों ने कलेक्टर सिंह के इन प्रयासों सराहना की।

अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने बताया कि कलेक्टर सिंह के निर्देश पर पिछले कई महिनों से हर एक विभाग के एक-एक पेंशन प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर सिंह विशेष समीक्षा बैठकों में स्वयं गहन समीक्षा कर रहे है। कई ऐस अधिकारी कर्मचारी हैं जिन्हें छोटी-छोटी आपत्तियों के चलते पेंशन स्वीकृत नहीं हो पा रही थी। नियमित समीक्षा के दौरान इन आपत्तियों का शीघ्र निराकरण किया गया और जिन प्रकरणों में कमियॉं थी उनकी पूर्ति कराई गई। समीक्षा बैठक का परिणाम यह हुआ कि कई महिनों से लंबित प्रकरणों का निराकरण होनें तथा पेंशन स्वीकृत होने से सेवानिवृत शासकीय सेवकों को राहत मिली है। इसके साथ ही शासकीय सेवक की सेवाकाल में मृत्यु पश्चात उनके वैधानिक उत्तराधिकारी की अनुकंपा नियुक्ति एवं आगामी 6 माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति की कार्यवाही चल रही है।


इन्हें मिले पीपीओ और पेंशन स्वीकृति आदेश
टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने विभिन्न विभागों के 22 अधिकारियों-कर्मचारियों को पीपीओ एवं पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किए हैं। इन सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों में सुश्री चिंतामनी शर्मा, बाबू लाल विश्वकर्मा, तुकाराम सनोटिया, गोपाल सिंह वर्मा, विजय कुमार भारद्वाज, राधेश्याम यादव, महेश कुमार आर्य, महेश कुमार शर्मा, कमलेश कुमार राठौर, राजेश कुमार उपाध्याय, सुश्री पुष्पा शर्मा, सुश्री माधुरी शुक्ला, भानूप्रकाश श्रीवास्तव, सुश्री जयंती चौरसिया, धनराज निमोडा, रामादेश श्रीवास्तव, प्रेमचंद मालवीय, नारायण सिंह हाडा, सलीम खान, बाबू खान, रामानंद सिंह शामिल हैं।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग