2 दिनों से लापता बालक का शव क्षिप्रा नदी में मिला, तैराक ने शव निकालकर पुलिस को दी सूचना





भारत सागर न्यूज/देवास। देवास के औद्योगिक थाना अंतर्गत ढांचा भवन में रहने वाले 16 वर्षीय किशोर, युवराज बैरागी का शव सोमवार दोपहर क्षिप्रा नदी के किनारे तैरते हुए मिला। एक तैराक ने शव को निकालकर इसकी सूचना औद्योगिक थाने को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।


               परिजनों के अनुसार, युवराज दो दिनों से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट औद्योगिक थाने में दर्ज कराई गई थी। जानकारी के मुताबिक, युवराज पिता दीपक बैरागी शनिवार सुबह रोज की तरह सायकल से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन दोपहर तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने स्कूल में पूछताछ की तो पता चला कि वह उस दिन स्कूल नहीं पहुंचा था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी से इस संबंध में चर्चा करना चाही लेकिन फोन रिसीव नही किया। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...