एक विवाह ऐसा, न हल्दी न मेंहदी न दहेज, 17 मिनट में विवाह संपन्न।

 



भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया। जिले में संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में रविवार को देवास स्थित "अग्रवाल धर्मशाला" में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम रखा गया जिसमें संत रामपाल महाराज के सैकड़ों अनुयायियों ने सत्संग का लाभ लिया। सत्संग के पश्चात दहेज मुक्त विवाह का आयोजन किया गया जिसे संत भाषा में "रमैनी" कहा जाता है। इसमें निकिता गायकवाड पुत्री सुरेश गायकवाड निवासी देवास का और नारायण हरि (लखन) सालवी पुत्र जगदीश सालवी निवासी ग्राम सरवानिया महाराज,तहसील जावद, जिला नीमच का "असुर निकंदन रमैनी" गुरुवाणी के द्वारा मात्र 17 मिनट में विवाह संपन्न हुआ। जिसमें दोनों वर वधु ने साधारण कपड़ों में बिना कोई रस्मो रिवाज किए बिना श्रृंगार किए बिना मेंहदी लगाए और सभ्य तरीके से विवाह सम्पन्न किया। वर्तमान समाज में अमीर वर्ग शादियों में अत्यधिक खर्च करता है, जबकि गरीब वर्ग कर्ज लेकर अपनी बेटियों की शादी में दहेज देता है, जिससे वे जीवनभर कर्ज चुकाते हैं।

संत रामपाल महाराज के अनुयायी मात्र 17 मिनट की रमैनी द्वारा दहेज मुक्त विवाह करते हैं, जो साधारण कपड़ों में बिना बैंड- बाजे के होता है। उनका उद्देश्य दहेज मुक्त समाज बनाना है, ताकि बेटियाँ बोझ न बनें। संत के शिष्य न दहेज लेते हैं, न देते हैं, और इसी प्रकार समाज में स्वच्छता और समानता की भावना फैला रहे हैं।

 संत रामपाल महाराज और उनके अनुयायियों के प्रयासों से समाज में दहेज जैसी बुराइयाँ समाप्त हो रही हैं, और कमजोर वर्ग के लोग भी आसानी से अपनी बेटियों का विवाह कर सकते हैं। यह पहल समाज में एक नई चेतना ला रही है, जहाँ साधारण विवाह द्वारा दहेज की कुप्रथा का अंत किया जा सकता है। संत और उनके शिष्यों का यह प्रयास समाज के लिए एक उदाहरण है, जिससे अन्य लोग प्रेरित होकर दहेज मुक्त समाज के निर्माण में योगदान दे सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग