100 डायल बनी सहारा, मुसाफिर की मदद की.... Dial 100 became a support, helped the traveller...



भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। सीहोर के कोतवाली क्षेत्र में परिवार के साथ भोपाल से उज्जैन लौट रहे कॉलर की कार देर रात 01 बजे हुई खराब, डायल-112/100 स्टाफ ने सहायता कर सुरक्षित स्थान पर रुकवाया। जिला सीहोर के थाना कोतवाली के अंतर्गत सेकड़ाखेड़ी और झागरिया के बीच हाइवे रोड पर कॉलर की कार खराब हो गयी है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 18-07-2024 को रात्रि 01 बजे प्राप्त हुई। 


                      सूचना प्राप्ति पर कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक तेजपाल वर्मा एवं पायलट प्रदीप गोस्वामी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि परिवार के साथ भोपाल से उज्जैन लौट रहे कॉलर आशीष सक्सेना की कार सेकड़ाखेड़ी और झागरिया के बीच हाइवे रोड पर खराब हो गयी थी, आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर कॉलर ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी । डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर कॉलर आशीष सक्सेना के परिवार को एफ.आर.व्ही वाहन से ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा और कार को टोचन करवाकर सुरक्षित जगह रखवाया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग