Posts

Showing posts from July, 2024

लुटेरी सौतन ने पीटा ब्याहता पत्नी को और लूटा पति को साथियों को भी नहीं छोड़ा

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  देवास जिला कलेक्टर परिसर में मंगलवार को जनसुनवाई में अनूठा मामला सामने आया। मामला बागली से जुड़ा हुआ होकर हाई प्रोफाइल मामला है। इस मामले में जफर भुट्टो नामक शख्स की ब्याहता पत्नी ने अपनी सौतन शबनम शेख पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से यह जिंदगी में आई है उसने उसके पति जफर भूट्टो से विगत 5 वर्षों में करोड़ों रुपए अपने रिश्तेदारों के नाम पर लिए हैं। खुद की शिक्षा दीक्षा भी और मकान के साथ अन्य देश आराम भी उन्हीं की दौलत से की गई। 5 दिन पूर्व वही सौतन जफर भुट्टो के घर पर पहुंची और निकाह वाली पत्नी के साथ गंभीर मारपीट की जिसका मेडिकल सोमवार 29 जुलाई को बागली हॉस्पिटल में करवाया गया और बागली थाने पर विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है । पीडि़त महिला सर में अंदरूनी चोट लगने के कारण देवास इलाज करने पहुंची मंगलवार को जनसुनवाई में जफर खान भुट्टो की पत्नी अपनी फरियाद लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां पर अपनी पूरी आपबीती बताई।  इसे भी पढे -  शहर के शासकीय विद्यालयों की हालत खस्त, छतों से गिर रहा पानी, निर्माण कार्य वर्षो स...

शासकीय आवासों से पर 25 वर्षों से अधिक पुराना अतिक्रमण हटाया गया

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास/बागली/ पुंजापुरा।  ग्राम पंचायत पुंजापुरा में विगत कई दिनों से शासकीय आवास पर पुराने कर्मचारियों का कब्जा जमा हुआ था। समय-समय पर नागरिकों द्वारा इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ 30 जुलाई 2024 को उदय नगर तहसीलदार गौरव निरंकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 6 से अधिक आवास मौके से खाली कारण साथ में उनके द्वारा किया गया आसपास का अतिक्रमण भी मुक्त कराया।  इसे भी पढे -  शहर के शासकीय विद्यालयों की हालत खस्त, छतों से गिर रहा पानी, निर्माण कार्य वर्षो से अधूरा           गौरतलब है कि वन विभाग चौकी के आसपास भी बड़ी मात्रा में अतिक्रमण है कुछ लोगों ने ऊपर पहाड़ी तक अतिक्रमण करके मकान बना लिए हैं यह सभी जमीन मुक्त होना चाहिए पहले भी इस प्रकार की आवाज उठी थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। इसे भी पढे -  साईनाथ मेमोरियल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया हरियाली दिवस, लगाए पौधे

शहर के शासकीय विद्यालयों की हालत खस्त, छतों से गिर रहा पानी, निर्माण कार्य वर्षो से अधूरा

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।   जहां एक ओर शासन द्वारा बच्चों को शासकीय विद्यालयों में पढ़ाई के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर देवास में स्थित शासकीय स्कूल खस्ता हालत में है। कहीं पर लाइट के तार झूल रहे है तो कहीं पंखे बंद है तो कहीं पर छतों से पानी टपक रहा है, तो कही पर छत ही जीर्ण क्षीर्ण हालत में है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला जवाहर नगर में छतों से बारीश के दिनों में पानी टपक रहा है। जिससे विद्यार्थियों को बैठने व पढाई करने में काफी समस्या होती है। कई विद्यालयों में निर्माण कार्य प्रगति पर है जो कि कछुआ चाल की तरह चल रहा है। इसी प्रकार नगर निगम सीमा में आने वाले कई शासकीय स्कूलों की हालत भी खस्ता हालत में है। जिससें शासन की छवि खराब हो रही है। अभिभावक अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में पढाई के लिए भेजने को मजबूर है।  इसे भी पढे -  मीटर चालू बत्ती गुल, विद्युत कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ की जा रही खुली लूट, कलेक्टर से की शिकायत                     ...

मीटर चालू बत्ती गुल, विद्युत कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ की जा रही खुली लूट, कलेक्टर से की शिकायत

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।   मप्र विद्युत वितरण कम्पनी उपभोक्ताओं से खुली लूट करने को अमादा है। सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी के चलते उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है। उपभोक्ताओं से बिजली बिल तो पुरा लिया जाता है, लेकिन बिजली नहीं दी जा रहीं है। प्रतिदिन मेंटेनेंस के नाम पर 4 घंटे बिजली काटी जा रही है। इससे आम जन में आक्रोश देखने को मिल रहा है। कई जगह तो स्थिति ऐसी है कि मीटर चालू है पर बत्ती गुल है। प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली काटी जा रही है।  इसे भी पढे -  साईनाथ मेमोरियल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया हरियाली दिवस, लगाए पौधे                       विद्युत व्यवस्था बदहाल है, प्रतिदिन बिजली काटी जा रही है। साथ ही हल्की बारीश होने पर भी सप्लाय बंद कर दी जाती है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि शिकायत के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। 4 घंटे तक रोजाना मेन्टेनेन्स के नाम पर पुरी गर्मी बिजली ...

साईनाथ मेमोरियल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया हरियाली दिवस, लगाए पौधे Greenery Day celebrated with enthusiasm in Sainath Memorial School, saplings planted

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।  शहर की अग्रणी शिक्षण संस्था साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में हरियाली, वृक्षारोपण,प्रकृति संरक्षण एवं एक पौधा मां के नाम के साथ-साथ ग्रीन डे मनाया गया।  कार्यक्रम हेतु विद्यार्थियों को एक दिन पूर्व  सीड बाल बनाने की कार्यशाला भी लगाई थी। विद्यार्थी हेतु ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी तूलिकाओं से कैनवास पर प्रकृति से प्रेम को विभिन्न रूपों में दर्शाया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वन विभाग के  रेंजर राजेंद्र कुमार सोलंकी, डिप्टी  रेंजर  श्याम शर्मा उपस्थित थे। अतिथियों ने विद्यार्थियों के पोस्टर में दिए हुए मैसेज को बखूबी समझा और विद्यार्थियों के कार्य की सराहना की। तत्पश्चात एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत शाला प्रांगण में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को अपने जीवन में धरती, पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को प्राकृतिक पिरामिड के बारे में जानकारी दी एवं यह बताया कि प्रकृति में जितने अधिक कीट...

फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए टीम लद्दाख रवाना Team leaves for Ladakh to participate in Federation Cup

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  2 से 4 अगस्त 2024 तक लेह, लद्दाख के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले आठवे पेंचक सिलाट फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए मप्र की टीम रवाना हुई। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र. अध्यक्ष अबरार एहमद शेख और सचिव अभय श्रीवास ने बताया कि उक्त फेडरेशन कप में मप्र के सीनियर एवं जूनियर केटेगरी में 26 खिलाड़ी अपनी-अपनी इवेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए रवाना हुए। प्रतियोगिता में निम्न खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें  सीनियर खिलाड़ी (टैंडिंग इवेंट) जाग्रति योगी 45 किग्रा, हिमांशी जाट 50 किग्रा, रानी जेकोब 55 किग्रा, रोनक चौहान 80 किग्रा, भूमिका जैन 75 किग्रा, लक्ष्मी मालवीय  ओपन प्रथम, ईशान सराफ 50 किग्रा, प्रांजल बुडानिया 60 किग्रा, हर्ष जयसवाल 65 किग्रा, महेंद्र स्वामी 90 किग्रा, जूनियर खिलाड़ी (टेंडिंग इवेंट) गौरी सोनी 39 किग्र, वैष्णवी झाला 43 किग्रा, वैष्णवी सूर्यवंशी 47 किग्रा, महिमा पटेल -63 किग्रा, पूर्वांशी विरहे. 67 किग्रा, जान्हवी सरकार 79 किग्रा, आर. आर्य शिवस्वामी 39, आयुष पटेल 47 किग्रा, अंशु पटेल 51 किग्रा, मनीष विश्वकर्मा 55 किग्रा, कुशल जाट 55 किग्...

Dewas से Ujjain विशाल पदयात्रा 4 अगस्त को Dewas to Ujjain Vishal Padyatra on 4th August

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  माँ चामुण्डा की पावन नगरी देवास से भूत भगवान राजा महाकाल की नगरी उज्जैन तक सामाजिक संस्था नेशनल यूनिटी ग्रुप द्वारा श्रवण माह में विशाल पद यात्रा आयोजित की जावेगी। संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया की विश्व शांति, स्वच्छ पर्यावरण, पर्याप्त वर्षा आदि मंगलकामनाओं के साथ रविवार, 4 अगस्त को प्रात: 8 बजे श्री मनकमनेश्वर महादेव का गंगा, नर्मदा, शिप्रा के जल को एकत्रित कर जलाभिषेक व आरती के साथ प्रारंभ होगी। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महाकाल नगरी उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी। जहां पर प्रसिद्ध ज्योतिलिंग महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर राजा महाकाल से विश्व में शांति, पर्याप्त वर्षा, पर्यावरण संरक्षण की कामना की जावेगी।  इसे भी पढे -  कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी पर विभागीय जांच बिठाई                                माँ चामुण्डा नगरी के समस्त शिवभक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील ग्रुप संस्थापक ठाकुर, अध्यक्ष जय सिंह, सुनील सिंह ठाकुर, ठा...

मल्हार धुनी संस्थान पर पधारे परम पूज्य संत रावतपुरा सरकार

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।  मल्हार धुनी संस्थान पर परम पूज्य संत रावतपुरा सरकार का आगमन हुआ। श्री सद्गुरु योगेंद्र श्रीशीलनाथ धुनी संस्थान मल्हार प्रबंधक दिलीप शर्मा ने बताया कि मल्हार धुनी पर परम पूज्य निय संत श्री रावतपुरा सरकार पधारे। जहां उन्होंने सतगुरू देव श्री शीलनाथ  महाराज की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया। ट्रस्ट के ट्रस्टी भगवान सिंह चावड़ा ने उन्हें पूज्य गुरूदेव के इतिहास के बारे में जानकारी दी। पश्चात संत रावतपुरा सरकार को दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। इसे भी पढे -  कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी पर विभागीय जांच बिठाई              इस अवसर पर देवास विधायक गायत्रीराजे पवार, महाराज विक्रम सिंह पवार, दुर्गेश अग्रवाल, रवि जैन, ट्रस्टी महेंद्र सिंह पडियार, अर्जुन चौधरी, परमानंद द्विवेदी, संतोष जैन, जय श्री मौर्य, सहित भक्तजन उपस्थित थे। इसे भी पढे -  2 दिनों से लापता बालक का शव क्षिप्रा नदी में मिला, तैराक ने शव निकालकर पुलिस को दी सूचना

जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्‍टर गुप्‍ता को बताई अपनी समस्याएं

Image
कलेक्‍टर गुप्‍ता ने जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश भारत सागर न्यूज/देवास। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्‍टर गुप्‍ता के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्‍टर गुप्‍ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक शर्मा, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव सक्‍सेना सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। इसे भी पढे -  कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी पर विभागीय जांच बिठाई आर्थिक सहायता दिलाई जाये जनसुनवाई में आवेदिका ममता अग्रवाल निवासी गुराडिया भील तहसील देवास ने आर्थिक सहायता राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर गुप्‍ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये। वृद्धा पेंशन दिलाई जाये जनसुनवाई में आवेदिका डालीबाई निवासी देवास ने वृद्धा पेंशन दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर गुप्‍ता ने स...

देहरिया साहू गांव की बेटियां जु-जित्सु खेल में बना रही है अपना सुनहरा भविष्य Daughters of Dehariya Sahu village are making their golden future in Ju-Jitsu sport.

Image
श्रद्धा पाटीदार और हर्षिता पाटीदार के 4 स्वर्ण पदक सहित 7 रजत एवं 15 कांस्य पदक प्राप्त कर गांव के बालक बालिकाओं ने रचाई इतिहास  भारत सागर न्यूज/देवास। जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं मध्य प्रदेश जुजित्सु संघ द्वारा आयोजित प्रथम वेस्ट जोन जुजित्सु प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देवास जिले के छोटे से गांव देहरिया साहू के प्रतिपादन खिलाडि़यों द्वारा 4 स्वर्ण 7 रजत एवं 15 कांस्य पदक प्राप्त कर इतिहास रचा गया मध्य प्रदेश जुजित्सु संघ के अध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया महासचिव रोहिणी कलाम ने बताया कि जिले के छोटे से गांव देहरिया साहू में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक बालिकाओं ने अपने-अपने वजन समूह व आयु वर्ग में प्रथम वेस्ट जोन प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर सभी का ध्यान अपने और आकर्षित किया है जहां एक और ओलंपिक में देश की बेटियां पदक प्राप्त कर रही हैं वहीं गांव की बेटियां भी किसी से कम नहीं है उनके द्वारा यह पदक प्राप्त कर उन्होंने देवास जिले को ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है एवं उनके पदक संख्या के साथ ही मध्य प्रदेश प्रतियोगिता में चौंपियन ऑफ चौंपि...

कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी पर विभागीय जांच बिठाई Collector Gupta conducted a departmental inquiry on the Patwari of village Amona.

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी जितेन्द्र परमार पर  मध्य प्रदेश सिविल सेवा  प्रावधानों के अन्तर्गत विभागीय जांच बिठाकर कर प्रभारी अधिकारी भू - अभिलेख  देवास को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है तथा तहसीलदार  टोंकखुर्द  को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया  हैं । जो जांच कार्य नियमानुसार सम्पन्न कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इसे भी पढे -  बिजली कम्पनी की मनमर्जी से ग्राहक परेशान, खपत से कहीं गुना ज्यादा यूनिट का बिजली बिल थमाया   आदेश में उल्लेख है कि पटवारी  श्री जितेन्द्र परमार द्वारा तहसीलदार न्यायालय द्वारा किये गये त्रुटिपूर्ण नामांतरण का बिना मूल अभिलेख देखे बिना अमल कर दिया गया हैं। जो घोर लापरवाही एवं  सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन हैं । इसे भी पढे -  2 दिनों से लापता बालक का शव क्षिप्रा नदी में मिला, तैराक ने शव निकालकर पुलिस को दी सूचना

देवास जिले के लिए अमलतास आया आगे: गर्भवती महिलाओं का प्रसव अब मुफ्त!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  ज़िला कलेक्टर महोदय की पहल पर देवास जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। अब अमलतास अस्पताल, देवास जिला प्रशासन के सहयोग से एक नई पहल शुरू करने जा रहा है। देवास जिले के जिला अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रसव अब अमलतास अस्पताल में निशुल्क किया जाएगा। जिसके अंतर्गत भर्ती , ओपरेशन प्रसव , सामान्य प्रसव , दवाई , जांचे, एवं सोनोग्राफी पूरी तरह से निशुल्क रहेगी | जिले की सभी गर्भवती माता बहनों को इसका लाभ होगा | एवं पात्र परिवार को 16 हजार व शासन की अन्य योजनाओ का भी लाभ मिलेगा | इस सराहनीय पहल के लिए अमलतास अस्पताल, देवास जिला प्रशासन का बहुत धन्यवाद करता है।. "देवास जिले में अमलतास अस्पताल हमेशा समाज की सेवा में तत्पर रहा है। कलेक्टर महोदय के निर्देश पर, अमलतास ज़िले की सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए, निःशुल्क डिलीवरी की जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आया है। इस महत्वपूर्ण पहल के माध्यम से, हम हर महिला को सुरक्षित और सवस्थ मातृत्व की दिशा में एक कदम और बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।" अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक रा...

रिमझिम बारिश में शकरगढ़ पहाड़ी पर किया पौधारोपण

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए टाटा इंटरनेशनल नेशनल लिमिटेड द्वारा सोमवार को कंपनी के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने रिमझिम बारिश में शंकरगढ़ पहाड़ी पर पहुंचकर  विभन्न प्रजातियों के पौधो का रोपण किया।  इसे भी पढे -  बिजली कम्पनी की मनमर्जी से ग्राहक परेशान, खपत से कहीं गुना ज्यादा यूनिट का बिजली बिल थमाया                                                   साथ ही अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर वृक्ष का आज के वर्तमान युग में महत्व को बताया। उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह ठाकुर ने दी। इसे भी पढे -  2 दिनों से लापता बालक का शव क्षिप्रा नदी में मिला, तैराक ने शव निकालकर पुलिस को दी सूचना

पोरवाल युवा मिलन समारोह सम्पन्न, संगठित युवा ही समाज और देश को आगे बढ़ाता है-राष्ट्रिय अध्यक्ष डबकरा

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन जिला देवास का युवा मिलन समारोह  देवास के भौरासा नगर में आयोजित किया गया। जहा सर्वप्रथम द्वारका मंत्री, प्रदीप मंत्री,  प्रद्युम् मंत्री एवं परिवार द्वारा भौरासा आगमन पर पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डपकरा एवं सभी युवा साथियों का दुपट्टा पहनाकर, स्वल्पाहार करवा कर अभिनन्दन किया। फिर कावड़ यात्रा के रूप में भैरवनाथ मंदिर पर जलाभिषेक  कर सती माता मंदिर पर दर्शन किए। जहा द्वारका जी मंत्री द्वारा भजनों से माहोल भक्ति मयी हो गया। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।          आयोजन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदिया, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कामरिया, संरक्षक अजय गुप्ता तथा अतिथि संस्थापक राजेंद्र जी संघवी  प्रसिद्ध भजन सम्राट द्वारका मंत्री, महासभा राष्ट्रिय उपाध्यक्ष शिवकुमार संघवी, संरक्षक राजेन्द्र जी पोरवाल,  उज्जैन जिला अध्यक्ष गौरव मांदलिया, टी टी पोरवाल नागदा, राजेश जी मोदी नागदा थ...

राजस्व मंत्री वर्मा ने ग्राम थूनाकला में किया गौशाला का लोकार्पण Revenue Minister Verma inaugurated the cow shed in village Thunakala.

Image
गौ-संरक्षण की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार- राजस्व मंत्री वर्मा गौ संरक्षण की दिशा में सरकार के साथ-साथ समाज की भूमिका भी है महत्वपूर्ण- राजस्व मंत्री वर्मा                          भारत सागर न्यूज/सीहोर। राजस्व मंत्री करण सिहं वर्मा ने सीहोर विकासखण्ड के ग्राम थूनाकला में 37 लाख 84 हजार की लागत से निर्मित श्रीराम जानकी गौशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार गौ-संरक्षण की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, परंतु यह काम अकेले सरकार नहीं कर सकती है, सरकार के साथ समाज को आगे आना होगा। इस कार्य में अच्छे लोग और संस्थाएं जुड़ रहे हैं। हमें गौ-शालाओं को आत्मनिर्भर बनाना होगा। उन्होंने कहा कि यदि गाय की एक-एक चीज दूध, गोबर, गोमूत्र आदि का ढंग से उपयोग किया जाए तो गौशालाएँ स्वावलंबी हो सकती हैं।  इसे भी पढे -  बिजली कम्पनी की मनमर्जी से ग्राहक परेशान, खपत से कहीं गुना ज्यादा यूनिट का बिजली बिल थमाया       राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव क...

बिजली कम्पनी की मनमर्जी से ग्राहक परेशान, खपत से कहीं गुना ज्यादा यूनिट का बिजली बिल थमाया

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/जावर/रायसिंह मालवीय 7828750941। आए दिन बिजली कम्पनी की मनमर्जी की खबरे आती रहती है इसी कड़ी में जावर के ग्राम डोडी में मामला सामने आया है जिसमे बताया गया है कि ग्राहक द्वारा बिजली की जो खपत की गई है उससे कही अधिक गुना बिजली की खपत का बिजली बिल थमाया गया है। जब उपभोक्ता द्वारा इसकी सूचना विभाग को दी गई तो पहले तो बोला गया की जो त्रुटि हुई है उसे सुधार दिया जायेगा लेकिन अब पूरा बिल का भुगतान करने का बोला गया हैं और ऑफिस की बिजली काट दी गई है। उपभोत्ता ने बताया कि मेरा ऑफिस "बलराम एलआईसी ग्राहक सेवा केंद्र" के नाम से ग्राम डोडी में बैंक ऑफ़ इंडिया डोडी के पास में संचालित है। जहां पर मैंने जनवरी 2021 में बिजली विभाग विद्युत वितरण केंद्र डोडी से नया मीटर लगवाया था। जिसका मी का पैसा 2200/- भी लाइनमैन को दिया था, ताकि मेरे ऑफिस में नया मीटर लग सके।  इसे भी पढे -  2 दिनों से लापता बालक का शव क्षिप्रा नदी में मिला, तैराक ने शव निकालकर पुलिस को दी सूचना                        परंतु किसी अन्य व्यक्ति ...

फूलों की लड़ी से सजी पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले बाबा भंवरनाथ जी महाराज

Image
भगवान इंद्रदेव ने करी बाबा भंवरनाथ की अगवानी कर किया अभिषेक गोल्डन क्लब के द्वारा निकाली गई बाबा भवरनाथ की भव्य सवारी भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव।  सावन मास के अंतर्गत भगवान श्री भंवरनाथ जी महाराज नगर में दर्शन देने दूसरे सोमवार को आकर्षक श्रृंगार से सुसज्जित होकर पालकी मे सवार नगरवासियो का हाल जानने निकले बाबा भवरनाथ जी महाराज की पालकी को गुलाब व मोगरे के फूलों से सजाया गया जिसे गोल्डन क्लब के युवाओं द्वारा पालकी को उठाया गया था। बाबा भवरनाथ जी महाराज की सवारी के आगे आगे लोगो ने पुष्प वर्षा कर के नगर की रोडो को फुलो से पाट दिया नगर में विभिन्न जगह सवारी का स्वागतकर पूजा अर्चना की गई।      भगवान इंद्रदेव ने भी बाबा भंवरनाथ की अगवानी कर अभिषेक किया लोगों की भक्ति की शक्ति को बारिश भी नहीं रोक सकी जोरदार बारिश होने के बावजूद भी लोग सवारी का आनंद लेते रहे ! सावन मास के दूसरे सोमवार को गोल्डन क्लब के तत्वाधान में विशाल भव्य शाही सवारी निकाली गई ! जो सवारी भंवरनाथ जी मंदिर प्रांगण से शाम 5:00 बजे से प्रारंभ हुई जो टंकी चौराहा, माली मोहल्ला से होते हुए सरस्व...

आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा परिवहन पर कार्यवाही कर एक प्रकरण किया दर्ज

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के दल द्वारा आबकारी वृत्त देवास ब में मुखबिर से सूचना पर बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटर  की डिक्की एवं आगे रखे प्लास्टिक के थैले से 310 पाव देशी मदिरा प्लेन के बरामद किये, चालक वाहन को छोड़कर  फरार हो गया।  फरार आरोपी द्वारा अवैध रूप से परिवहन किए जाने से   मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम  के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में  लिया गया जप्त सामग्री  एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 91 हजार रुपये  है। इसे भी पढे -  2 दिनों से लापता बालक का शव क्षिप्रा नदी में मिला, तैराक ने शव निकालकर पुलिस को दी सूचना                                       कार्यवाही में  आबकारी  उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक आशीष गुप्ता  शामिल थे। देवास जिले में इस प्रकार की कार्यवाही  निरंतर जारी रहेग...

शंकरगढ़ गौशाला में लगाए रूम हीटर, गौवंशों को मिलेगी ठण्ड से राहत Room heater installed in Shankargarh cowshed, cows will get relief from cold

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।   शहर में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है। सडकों पर पानी भरा हुआ है। इसी के साथ मौसम में भी ठण्डक घुल गई है। आगे भी लगातार बारीश होने की संभावना है। लगातार बारीश को देखते हुए शंकरगढ गौशाला में रूम हीटर लगाए गए। संस्था अभिरंग अध्यक्ष गौशाला संचालक बसंत वर्मा ने बताया कि शंकगगढ स्थित गौशाला के आसपास खुली जगह है और चारो ओर हरियाली है, जिससे ठण्डक ज्यादा बढ गई। इसे भी पढे -  2 दिनों से लापता बालक का शव क्षिप्रा नदी में मिला, तैराक ने शव निकालकर पुलिस को दी सूचना                                                                                 आम इंसान के साथ गायों को भी ठण्ड का एहसास होने लगा है और नन्हे-मुन्ने गोवंश ठण्ड से कापने लग गए है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए संस्था अभिरंग द्वारा गौशाला में रूम हीटर लगाए गए, जिससे गौवंशों को ठण्ड से राहत मि...

श्रमिक का पैर जलने पर कंपनी ने नही की आर्थिक सहायता, विश्वास में लेकर की धोखाधडी का आरोप

Image
भारत सागर न्यूजदेवास।  केमिकल कंपनी इफका लिबर्टी में कार्य करने के दौरान मजदूर का पैर जलने पर कम्पनी द्वारा आर्थिक  सहायता नहीं करते हुए कंपनी से बेदखल कर जाली बाउचकर लगाए जाने संबंधी शिकायत प्रेम नगर पार्ट 2 निवासी अरूण सोनी ने कई बार कलेक्टर, एसपी सहित प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं मानव अधिकार आयोग से की, लेकिन आज तक सुनवाई नही हुई। पीडित मजूदर दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। पीड़ित मजदूर सोनी ने बताया कि वह औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत इफका लिबट्री में 2021 से मासिक वेतन  12 हजार रुपए से लगे थे। इससे एक्स्ट्रा कार्य करने के पैसे अलग मिलते थे। 24 फरवरी 2022 को शाम 4.30 बजे कम्पनी में कार्य करने के दौरान बायलर की राख से अरूण सोनी का पैर बुरी तरह से झुलस गया। कम्पनी में सुप्रीमा अलायस सर्विस प्रा.लि. मुंबई का ठेका चलता था, जिसके अंडर में वह कार्य करते थे। घटना के बाद कम्पनी ठेकेदार के सुपरवाइजर ने विश्वास में लेकर कहा कि यदि पूछताछ हो तो यह बताया कि तुम्हारा पैर घर पर जला है। कम्पनी तुम्हारा पूरा खर्चा उठाएगी और कम्पनी तुम्हें उपचार के बाद स्थाई रूप से कार्य प...