लुटेरी सौतन ने पीटा ब्याहता पत्नी को और लूटा पति को साथियों को भी नहीं छोड़ा
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिला कलेक्टर परिसर में मंगलवार को जनसुनवाई में अनूठा मामला सामने आया। मामला बागली से जुड़ा हुआ होकर हाई प्रोफाइल मामला है। इस मामले में जफर भुट्टो नामक शख्स की ब्याहता पत्नी ने अपनी सौतन शबनम शेख पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से यह जिंदगी में आई है उसने उसके पति जफर भूट्टो से विगत 5 वर्षों में करोड़ों रुपए अपने रिश्तेदारों के नाम पर लिए हैं। खुद की शिक्षा दीक्षा भी और मकान के साथ अन्य देश आराम भी उन्हीं की दौलत से की गई। 5 दिन पूर्व वही सौतन जफर भुट्टो के घर पर पहुंची और निकाह वाली पत्नी के साथ गंभीर मारपीट की जिसका मेडिकल सोमवार 29 जुलाई को बागली हॉस्पिटल में करवाया गया और बागली थाने पर विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है । पीडि़त महिला सर में अंदरूनी चोट लगने के कारण देवास इलाज करने पहुंची मंगलवार को जनसुनवाई में जफर खान भुट्टो की पत्नी अपनी फरियाद लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां पर अपनी पूरी आपबीती बताई। इसे भी पढे - शहर के शासकीय विद्यालयों की हालत खस्त, छतों से गिर रहा पानी, निर्माण कार्य वर्षो स...