धारावाहिक देवास क्राइम अपडेट के प्रथम एपिसोड की शूटिंग पूरी Shooting of first episode of serial Dewas Crime Update completed
भारत सागर न्यूज/देवास। पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन मे बन रहे सत्य घटना पर आधारित धारावाहिक देवास क्राइम अपडेट के प्रथम एपिसोड विश्वासघात की शूटिंग पूर्ण हों गई है। इस रोमांचक और रहस्य से भरी श्रृंखला के निर्माता बसंत वर्मा हैं। निर्देशक अश्विन नारायण आशापुरे ने अपनी बेहतरीन निर्देशन कौशल से इस धारावाहिक को एक नई ऊँचाई पर पहुँचाया है।
निर्देशक अश्विन नारायण ने बताया कि इस धारावाहिक की कहानी और पात्रों को जीवंत करना एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक अनुभव रहा है। पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है, और हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे। देवास क्राइम अपडेट जल्द ही यूट्यूब पर प्रसारित होने वाली है, और उम्मीद की जा रही है कि यह धारावाहिक दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाएगा। इस धारावाहिक मे शहर के कई नामी व्यक्तित्व ने भी कलाकार के रूप मे कार्य किया है जिसमे एडवोकेट विजय राठौर व शिक्षक अजय सोलंकी, समाज सेवक जितेन्द्र वर्मा भी शामिल है।
मुख्य पात्रों मे नगेंद्र दांगी, पूजा वर्मा, अश्विन नारायण, सत्येंद्र योगी, विकास जैन सहित सहायक कलाकार मे नेहा राजपूत, कनक मर्सकोले, संदीप बैरागी, अनुज श्रीवास भावी त्रिवेदी ने अभिनय किया है। धारावाहिक बनाने मे अजय बरगोदिया का विशेष सहयोग रहा। कैमरा जसवंत मालवीया ने सम्हाला। इस धारावाहिक मे कार्य करने के लिए अगर देवास के कलाकार इच्छुक हों तो दिए गए नंबर पर संपर्क करके अभिनय के क्षेत्र मे कार्य कर सकते है।
Comments
Post a Comment