गौवंश तस्करी रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा गया




भारत सागर न्यूज/ शाजापुर से ईश्वर सिंह भिलाला की विशेष रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश में गोवंश तस्करी रोकने के संबंध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सोमवार दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम महोदय को ज्ञापन सोपा गया। गौ रक्षा संकल्प के सरकार मंशा के विपरीत गोवंश तस्करी तेज गति से बड़ी और गो तस्कर निडर होकर बड़ी संख्या में गोवंश तस्करी कर रहे हैं। मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिशोध अधिनियम की अवहेलना कर तस्कर सक्रिय है और पुलिस अनदेखी कर रही है। मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिशोध अधिनियम का शक्ति से पालन हो। विहिप गोरक्षा विभाग निम्न प्रतिबंध की मांग करता है।  

  • पशु बाजार मेला बंद किया जाए।
  • गोवंश तस्करी बंद हो।
  • यदि मेले की चिट्ठी पर गोवंश नियम विरुद्ध भरा हो तो मेला समिति पर गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए।
  • आबकारी के नियम जैसे नियम विरुद्ध गोवंश परिवहन पर वाहन राजसात अनिवार्य करें।
  • जिस थाना क्षेत्र से तस्करी होती है तो थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए।
  • एक से अधिक बार वाहन गो तस्करी करते पकड़े जाने पर रासुका के तहत कायमी की जाए।
  • 1962 संजीवनी पशु एंबुलेंस को गोवंश के लिए 150 रुपए शुल्क से मुक्त रखा जाए।
  • खेत की मेड़ पर लगने वाली झटका मशीन पर प्रतिबंध लगाया जाए।
  • गो तस्करी रोकने में बलिदान अंग विहीन होने पर गो भक्तों को गौ सेवक सम्मान दिया जाए परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए।
  • गौशालाओं को भूमि आवंटन प्रक्रिया सरल कर तुरंत भूमि आवंटन की जाए।
  • गौशालाओं को पांच हार्स पावर का विद्युत कनेक्शन मुक्त दिया जाए ,न  जन भागीदारी से गौशालाओं में निर्माण कार्य की अनुमति हो।
  • स्वयंसेवी संस्थाओं को मनरेगा से मजदूर दिया जाए।
  • गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त की जाए।
  • गौशालाओं द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, किट नियंत्रक को फर्टी लार्जस  एक्ट से बाहर किया जाए। 
  • गौशालाओं द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, किट  नियंत्रक को शासन खरीद कर सहकारी संस्थाओं के माध्यम से बिक्री करें। गोउत्पाद को टैक्स मुक्त किया जाए।
  • पशु जांच चौकिया स्थापित की जाए। 
  • गो समाधि स्थल का चयन कर सुरक्षित की जाए।
  • प्रदेश में नवनिर्मित मनरेगा गौशाला को पूर्ण कर गोवंश रखा जाए ताकि बारिश में गोवंश से सुरक्षित रह सके।

                                  इस मौके पर मुकेश जी पाटीदार प्रांत सुरक्षा प्रमुख, राजेश जी जादम विभाग मंत्री ,संतोष जी मेवाड़ा विभाग संयोजक ,देवी सिंह जी पटेल विभाग विशेष संपर्क प्रमुख ,महेश जी प्रजापति जिला मंत्री, श्याम जी पाटीदार जिला उपाध्यक्ष ,कैलाश जी सेन जिला उपाध्यक्ष, जगदीश जी शर्मा जिला सह मंत्री ,सचिन जी चावड़ा जिला सह मंत्री ,सुभाष जी मंडोर जिला सुरक्षा प्रमुख, हरीश जी फौजी, विजय कुलमिया, मुकेश जाटव,ओम जी गुर्जर ,धर्मेंद्र राजपूत ,अनुराग पाटीदार ,नवीन गुर्जर ,अजय गोठी, दिलीप पाटीदार, राहुल परमार ,आकाश मालवीय ,विनोद राजपूत, बलवंत गरासिया, शुभम प्रजापत, अजय राजपूत, आकाश बंजारा, पप्पू बंजारा, मोहन सिंह पटेल, दिलीप सिंह जी, रामेश्वर जी गुर्जर, राम भरोसे गुर्जर, अजय लोधी, ज्ञापन की जानकारी शाजापुर नगर प्रचार प्रसार प्रमुख राहुल चौहान द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग