दवा व्यापारी की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश, बंद रहे दिन में मेडिकल स्टोर
- चंबल जोन IG ने अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार से बढ़ाकर 30-30 का इनाम घोषित किया
भारत सागर न्यूज़/दतिया/सुधान्शू गोस्वामी। दतिया जिले में 1 बजे से 5 बजे तक मेडिकल स्टोर रहे बंद, दवा व्यापारी की हत्या के बाद लोग आक्रोश, दतिया के इंदरगढ़ में रविवार को मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्यामदास अग्रवाल की हत्या के बाद शहर में भारी आक्रोश है। विरोध स्वरूप मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक मेडिकल स्टोर को बंद रखा। मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई करे। मेडिकल स्टोर के संचालकों ने बताया कि, अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल की निर्मम हत्या के बाद जिले के मेडिकल स्टोर के संचालकों में गमनामी का माहौल है।
इसे भी पढे - टोंकखुर्द के नवागत तहसीलदार विजय तलवारे ने किया पदभार ग्रहण, कहा - लोगों को प्रदान करेंगे राजस्व की बेहतर सेवाएं
मेडिकल एसोसिएशन ने घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है। इसके अलावा एसआईटी टीम में साइबर सेल की टीम को भी सक्रिय किया गया है। चंबल जोन आईजी सुशांन्त सक्सेना ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार बढ़ाकर 30- 30 हजार का इनाम भी घोषित किया है।
Comments
Post a Comment