गलत जानकारी देकर कराया भूमि का नामांतरण

- पटवारी पर सांठगांठ करने का लगा आरोप, कलेक्टर को शिकायत




भारत सागर न्यूज़/देवास। पिछले दिनों मुआवजा राशि में की गई धांधली को लेकर कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सख्त कार्यवाही करते हुए जिले भर में 16 पटवारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया था। इससे पहले मनोहर बिलावलिया नामक पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। पटवारियों के खिलाफ हुई सख्त कार्यवाही के बाद भी राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं आ रहा है, बल्कि पटवारी व राजस्व निरीक्षक मिलकर अभी भी कई बड़े कारनामे कर लाखों रुपये डकार रहे है। जिसका खामियाजा भोले-भाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे ही एक मामले में पटवारी हल्का नं. 41 जेतपुरा-बिलावली के पटवारी अजय वर्मा पर भूमि स्वामी भूपेंद्रसिंह गंभीर ने अवैध तरीके से भूमि का नामांतरण कराने का आरोप लगाते हुए पूरे तथ्यों के साथ एक शिकायत कलेक्टर ऋषव गुप्ता को की है। 


शिकायत में भूपेंद्र सिंह गंभीर ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में ग्राम जेतपुरा स्थित कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 364/9 रकबा 0.060 हेक्टेयर एवं सर्वे नं. 364/8 रकबा 0.060 हेक्टेयर भूमि धीरज धाकड़ एवं विनोद धाकड़ निवासी जेतपुरा से क्रय की थी और रजिस्ट्री का निष्पादन भी करा लिया था। साथ ही दिनांक 8 जुलाई 2023 को नामांतरण के लिए भी आवेदन प्रस्तुत कर दिया था, किंतु पटवारी अजय वर्मा ने तहसीलदार को गलत जानकारी देकर भूपेंद्र सिंह गंभीर के प्रकरण को लंबित रखते हुए बाले-बाले सुनील ठाकुर, त्रिलोक पाटीदार व विजय सोनी के पक्ष में नामांतरण हेतु अनुशंसा कर दी। 





पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार द्वारा नामांतरण भी कर दिया गया। जबकि पटवारी वर्मा को पूर्ण रूप से जानकारी थी कि भूमि का रजिस्टर्ड विक्रय पत्र भूपेंद्र सिंह गंभीर के नाम पर है और पिछले 10 वर्षों से भूमि पर कब्जा भी उन्हीं का है। बावजूद इसके पटवारी वर्मा ने उक्त भूमि का नामांतरण दूसरी रजिस्ट्री के आधार पर अन्य व्यक्तियों के नाम पर कर दिया। जबकि इस प्रकरण के तहत विक्रेता पक्ष धीरज धाकड़ एवं विनोद धाकड़ के खिलाफ बैंक नोट प्रेस थाने पर धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया है। 


गंभीर ने यह भी आरोप लगाया कि पटवारी वर्मा ने तकनीकी आधार पर उनके नामांतरण प्रकरण को बिना सुनवाई के निरस्त करने की अनुशंसा कर दी। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर को तथ्यात्मक शिकायत प्रस्तुत कर पटवारी अजय वर्मा के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं अन्य व्यक्तियों के नाम पर किए गए नामांतरण को निरस्त करने की मांग की है। उधर यह शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने पूरे मामले की जांच करवाकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग