अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित संजय नगर कॉलोनी के लोगों ने किया नगर परिषद का घेराव
- विधायक को बुलाने को लेकर अड़े संजय नगर के रहवासी
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। नगर में आज मंगलवार को भौरासा के संजय नगर के रहवासीयो ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया ! संजय नगर के रहवासियों ने अपनी मांगो को लेकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया ! भौरासा नगर का वार्ड क्रमांक 2 जो की संजय नगर में आता है जिसका दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि ये लोग नगर परिषद के चुनाव में वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद के लिए वोटिंग करते है ओर वही विधानसभा चुनाव में आधे लोग सुमराखेड़ी ग्राम पंचायत में अपने वोट डालने जाते है अब ये लोग अपना नेता चुनने के लिए वोट तो करते है लेकिन ये नेता बनने के बाद नेता इन लोगो को भूल जाते है यह संजय नगर पूर्व की सरकारों द्वारा दिए गए पटो पर कॉलोनी बनी हुई है। अब इस संजय नगर का दुर्भाग्य यह है कि यह नगर ना तो नगर परिषद में आता है ओर ना ही ग्राम पंचायत सुमराखेड़ी में आता है। इसलिए इस संजय नगर का विकास नही हो पा रहा है। लगभग इस संजय नगर में 15 सौ से 2 हजार रहवासी इस कॉलोनी मे निवास करते है। इन लोगों द्वारा कई बार कलेक्टर, एसडीएम, पूर्व विधायक,तहसीलदार व अन्य जनप्रतिनिधियो से इस पूरे मामले को लेकर शिकायत भी की है लेकिन आज तारीख तक इसका कोई भी निराकरण नही निकला है जिसको लेकर संजय नगर के रहवासीयो ने आज सैकडो की संख्या में भौरासा नगर परिषद कार्यालय मे पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
वही जब संजय नगर के लोगों द्वारा विधायक डॉ.राजेश सोनकर से इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर चर्चा की गई तो विधायक सोनकर के विधानसभा क्षेत्र से बाहर होने के कारण अपने प्रतिनिधि के तौर पर अलकेश गुप्ता को भौरासा नगर परिषद में पहुंचाया। वही गुप्ता द्वारा सभी को आश्वाशन दिया गया कि जल्द हीं आपके क्षेत्र में मुरम व चूरी डलवा कर नाले की सफ़ाई भी करवादी जाएगी! वही संजय नगर रहवासियों की मांग पर अलकेश गुप्ता संजय नगर कॉलोनी भी पहुंचे। जहां पर मुख्य मार्ग, लाइट की समस्या, नाले की सफ़ाई की समस्या रहवासियो ने मौके पर बताई! इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार जोशी, उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सविता सोनी, वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद छोटेलाल लोधी, पार्षद सचिन यादव,राजेश लोधी, छगन लोधी, मुरारीलाल लोधी सहित भारी संख्या में संजय नगर के रहवासी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment