शांति समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाने पर नाराज हुए न.प. अध्यक्ष जोशी
- स्थानीय पत्रकारों को रखा गया बैठक से दूर
- आगामी त्यौहारों को लेकर रखी गईं थीं शांति समिति की बैठक
- केवल फोटो शूट तक ही सीमित रह जाती है शांति समिति की मीटिंग
भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव। शुक्रवार को भौरासा थाना परिसर पर आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक का आयोजन नायब तहसीलदार लखन सोनानिया,एव उप निरीक्षक अख्तर मोहम्मद पठान के द्वारा आयोजित की गई बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी संजय मिश्रा छुट्टी पर है। इसलिए यह मीटिंग उप निरीक्षक अख्तर मोहम्मद पठान के द्वारा आयोजित की गई थी लेकिन उनके द्वारा अपने कर्तव्य की अवहेलना करते हुए जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की गई जिससे नगर के जनप्रतिनिधियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक सहित जनप्रतिनिधियों को दूर रखा गया। वही नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी भी शांति समिति की बैठक में पहुंचे तो देखा नगर के गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि कोई भी शांति समिति की बैठक में नही पहुंचे। जब नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर के गणमान्य नागरिको व जनप्रतिनिधियो से मोबाइल पर बात की तो जानकारी ली तो किसी को भी सुचना ही नही मिली है।
इसे भी पढे - मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 20 लोग घायल
तभी नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी ने भी बैठक का बहिष्कार किया और वहां से उठकर चल दिए। उक्त विषय में देवास जिले के पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय व सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे को इस मामले में अवगत कराया गया है। वही इस विषय में नगर पंचायत उपाध्यक्ष जय सिंह राणा से चर्चा की गई तो उनके द्वारा भी बताया गया कि मुझे इस बैठक की कोई जानकारी नहीं मिली है। वही इस मामले में भाजपा मंडल महामंत्री संजय यादव से चर्चा की गई तो उनके द्वारा भी बताया गया कि मुझे हर बार बैठक की जानकारी मिलती है परंतु इस बार कोई भी जानकारी नहीं मिली है। वही इस विषय को लेकर भौरासा नायब तहसीलदार लखन सोनानिया से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे भी बैठक की जानकारी कुछ समय पूर्व ही मिली। जब में वहां पर पंहुचा जब तक कोई वहा पर मौजूद नही था। वही नगर के स्थानीय पत्रकारों को भी बैठक दूर रखा गया।
Comments
Post a Comment